इलाहाबाद की सोरांव विधानसभा सीट यूं तो सुरक्षित है, पर इस विधानसभा में भी अतीक का असर बताया जाता है। जीताने का न भी हो तो हराने भर का तो है माना ही जाता है। कमला नगर, ताजुद्दीनपुर, भानेमऊ और सराय दत्ते समेत तकरीबन 10 के आस-पास मुस्लिम बाहुल गांव इस सीट के अन्तर्गत आते हैं। जनता में रॉबिनहुड की छवि बनाने के लिये बाहुबली की मदद के चलते गैर मुस्लिम मतदाताओं में भी असर से इनकार नहीं किया जा सकत, ऐसा राजनीतिक पण्डित भी मानते हैं।