
प्रधानमंत्री के जन्मदिन के पहले काशी में उत्साह का माहौल, हुई विशेष गंगा आरती
PM Modi Birthday: वाराणसी के सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73 वें जन्मदिवस को लेकर शहर में जबरदस्त उत्साह व जोश देखने को मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से पहले आज यानी शनिवार को वाराणसी के अस्सी घाट पर जय मां गंगा सेवा समिति की ओर से विशेष गंगा आरती की गई।
बता दें, पांच अर्चकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ विशेष पूजा अर्चना करते हुए मां गंगा की आरती की और प्रार्थना किया कि पीएम नरेंद्र मोदी दीर्घायु हो और देश का सतत विकास करते रहें। दरसल, आज की यह विशेष गंगा आरती पीएम मोदी के जन्मदिन के पूर्व संध्या को की गई, जिसमें मां गंगा और बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना किया गया कि जिस तरह से भारत की एक अलग पहचान पूरे विश्व में बन रही है वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में आगे और विस्तार करें।
समिति के सदस्य ने लिया संकल्प
समिति से जुड़े विकास पांडेय ने बताया कि आज हम सभी ने नरेंद्र मोदी के 73 वें जन्मदिन को लेकर विशेष गंगा आरती की और मां गंगा से उनके दीर्घायु होने की प्रार्थना की। इस मौके पर अस्सी घाट के तीर्थ पुरोहित बलराम मिश्रा ने संकल्प लिया है कि अस्सी घाट पर जिस तरह से पीएम मोदी ने फावड़ा चलाकर यहां से मिट्टी हटाई थी, ठीक उसी तरह हम सभी पण्डित और अर्चक मिलकर पुनः एक बार अस्सी घाट से मिट्टी को हटाकर उसे पुराने स्वरूप में लाएंगे।
Published on:
16 Sept 2023 08:45 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
