वाराणसी. आतंकवाद निरोधक सेल यानि एटीएस की वाराणसी यूनिट ने नोएडा में पकड़े गए नक्सलियों की निशानदेही पर दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। नक्सलियों की सूचना पर एटीएस वाराणसी की यूनिट ने बिहार के रोहतास जिले में दरीगांव थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात दबिश दी और दोनों को गिरफ्तार करने के बाद नोएडा रवाना हो गई।