24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीएड प्रवेश परीक्षा पर दे ध्यान, नहीं तो कट जायेंगे आपके नम्बर

11 अप्रैल को होगी राज्यस्तरीय प्रवेश परीक्षा, सुरक्षा व्यवस्था का रखा गया खास ध्यान

2 min read
Google source verification
B,ed Entrance Exam

B,ed Entrance Exam

वाराणसी. बीएड की राज्यस्तरीय प्रवेश परीक्षा के देते समय नहीं रखेंगे ध्यान तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। 11 अप्रैल को होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा में माइनस मार्किंग होगी। तीन प्रश्र गलत होने पर एक अंक काट दिये जायेंगे। इसके चलते अभ्यर्थियों को सावधानी के साथ प्रश्र पत्र पढ़ कर उसका हल करना होगा।
यह भी पढ़े:-वरुणा कॉरीडोर तक आ सकती है ईडी जांच की आच, निर्माण में हुआ है जमकर खेल


बीएड की प्रवेश परीक्षा के लिए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को नोडल सेंटर बनाया गया है। प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 55 केन्द्र बनाये गये हैं, जहां पर 27507 अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा देनी है। बीएड की प्रवेश परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गयी है। प्रथम पाली सुबह आठ से 11 व द्वितीय पाली दोपहर एक से शाम को चार बजे तक चलेगी। अभ्यर्थियों को वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की सुविधा मिली हुई है। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश पत्र की दो प्रति लेकर आने को कहा गया है। प्रवेश परीक्षा में मुन्ना भाई पर नजर रखने की भी खास तैयारी की गयी है। प्रवेश परीक्षा पर मजिस्ट्रेट के साथ खुफिया विभाग व एसटीएफ की भी नजर रहेगी।
यह भी पढ़े:-यह वह पांच कारण है जो सीएम योगी पर उठा रहे बड़ा सवाल, बैकफुट पर आयी बीजेपी

प्रवेश परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे बाद तक दिया जायेगा प्रवेश
प्रवेश परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे बाद तक अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जायेगा। इसके बाद वह आते हैं तो उन्हें प्रवेश नहीं मिलेगा। इसके अतिरिक्त परीक्षा केन्द्र में मोबाइल एंव अन्य इलेक्ट्रानिक गैजेट लेकर किसी को नहीं जाने दिया जायेगा। बीएड का क्रेज अब कम होने लगा है। पूर्व वर्षों की बात की जाये तो प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वालों को भी प्रवेश का मौका मिला था। इस बार भी अभ्यर्थियों की संख्या अधिक नहीं है। इतना तो साफ है कि बीएड के चलते शहर में अभ्यर्थियों एंव उनके अभिभावकों की भीड़ होना तय है।
यह भी पढ़े:-सारी ताकत लगाने के बाद भी बीजेपी नहीं खोज पायी इन नेताओं का विकल्प, लोकसभा चुनाव में देनी होगी सीट