
Varanasi News
Varanasi News: धर्म की नगरी काशी में मोक्ष के द्वार मणिकर्णिका घाट पर स्थित बाबा महाश्मशान नाथ के मंदिर में इन दिनों सीवर का पानी बजबजा रहा है। 10 दिनों से पानी मंदिर के अंदर स्थित शिवलिंग के ऊपर तक भरा हुआ है पर इसका कोई सुध नहीं ले रहा है। मंदिर व्यवस्थापक गुलशन कुमार ने कहा कि 10 दिनों से सीवर का पानी बजबजा रहा है पर कोई सुनवाई नहीं हुई है। वहीं इस मामले में अब कांग्रेस पार्टी ने संज्ञान लिया है। कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने जहां आज नगर निगम में नगर आयुक्त से मुलाकात कर इस सम्बन्ध में बात की, वहीं महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने सफाई न होने की दशा में आंदोलन।
बाढ़ में हो जाती है स्थिति असहनीय
मंदिर के व्यवस्थापक गुलशन कुमार ने बताया कि पिछले 10 दिनों से अंदिर के गर्भगृह में सीवर का पानी बजबजा रहा है। इस सीवर के पानी की वजह से बाबा मसाननाथ का राग-भोग और आरती नहीं हो पा रही है। मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए हैं। श्रद्धालु बाहर से ही मत्था टेक कर चले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह बाढ़ के समय में हर वर्ष की समस्या है पर इसका कोई ठोस समाधान नहीं निकाला जा रहा है जिससे धर्म की नगरी काशी को यह दिन देखना पड़ रहा है।
कांग्रेस करेगी बड़ा आंदोलन
इस संबंध में patrika.com ने जब कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे से बात की तो उन्होंने कहा कि पूरे देश में मोदी जी ने आह्वान किया था कि पूरे देश में गांधी जी को स्वच्छांजलि दी जाएगी। मोदी जी के ही संसदीय क्षेत्र में विश्वनाथ कॉरिडोर के ठीक बगल में उस विधानसभा जहां 1989 के बाद भाजपा को कोई हरा नहीं पाया है वहां बाबा मशाननाथ सीवर के पानी में डूबे हुए हैं। हम लोगों ने आज नगर आयुक्त को एक पत्रक दिया है कि 24 घंटे में इसे साफ़ किया जाए वरना कांग्रेसजन इसे कल साफ़ भी करेंगे और धरना भी देंगे।
स्थानीय विधायक पर किया कटाक्ष
राघवेंद्र चौबे ने कहा कि स्वच्छांजलि के लिए स्थानीय विधायक ने यहां से 100 मीटर की दूरी पर झाड़ू लगाया पर दस दिनों से बनी हुई समस्या जिसे 3 दिनों से मीडिया दिखा रही है। वहां उन्होंने आना भी ठीक नहीं समझा। यह बहुत ही निंदनीय है।
Published on:
03 Oct 2023 06:49 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
