
PM Narendra Modi and Amit Shah
रिपोर्ट:-रणविजय सिंह
आजमगढ़। लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी के लिए अच्छी खबर है। सपा में शामिल होने की चर्चाओं के बीच लंबे समय बाद बाहुबली रमाकांत यादव पिछड़ों को पार्टी के प्रति लामबंद करने में जुट गए है। इसका फायदा निश्चित तौर पर बीजेपी को चुनाव में मिलेगा। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा के कार्यक्रम में बाहुबली के पहुंचने से जहां कार्यकर्ता उत्साहित दिखे वहीं चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया कि गठबंधन के सामने एक बार फिर चुनौती बाहुबली की होगी।
बता दें कि बीजेपी द्वारा सोमवार को नेहरू हाल में पिछड़ा प्रबुद्ध महिला जनप्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय प्रभारी जयप्रकाश निषाद, क्षेत्रीय महामंत्री भाष्कर निषाद सहित कई बड़े नेता मौजूद थे। तभी यहां कार्यक्रम में बाहुबली रमाकांत पहुंचे तो कार्यकर्ताओं के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाहुबली रमाकांत ने कहा कि पिछड़ा समाज एकजुट होकर अपने हक के लिए आगे आये और पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनाने का काम करें। पिछड़ों के सम्मान के लिए ऐसे समारोह दम भरने का कार्य करते है। इसके लिए जिला इकाई की जितनी तारिफ की जाये कम है।
किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष धनश्याम पटेल ने कहा कि पिछड़ों के लिए भाजपा ने हर तरह से अपने झोली खोल दी है। आज नरेन्द्र मोदी की नीतियों से देश का किसान खुशहाल है तो वहीं देश की सीमाएं सुरक्षित है। पिछड़ों के साथ चलने वाली केवल भाजपा है। पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष आनद गुप्ता ने कहा कि पिछड़ों का हित भाजपा में ही सुरक्षित है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही पिछड़ा वर्ग के लोगों के सबसे बड़े हितैषी है। अब तक की सरकारों ने पिछड़ों से वोट लेकर उन्हें छला है लेकिन भाजपा सरकार में पिछड़ा समाज सबसे सुरक्षित है। श्री गुप्ता ने लोगों से अपील किया कि मोदी सरकार की ताकत पिछड़ा वर्ग से इसलिए लोकसभा चुनाव में कमल खिलाकर पुनः प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनाने का काम करें।
सम्मेलन को पिछड़ा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष विनोद राजभर, शंकर साव, नगर अध्यक्ष विनय गुप्ता, अरविन्द जायसवाल, शत्रुध्न चौहान, श्रीकृष्णपाल, लक्ष्मण मौर्य आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर रामविलास साहू, मनोज गुप्ता, सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Published on:
28 Jan 2019 08:04 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
