
जी-20 सम्मेलन के लिए पुरातन और आधुनिक संस्कृति का संगम बनारस तैयार
वाराणसी। मोदी-योगी सरकार ने काशी में पिछले 6 वर्षों में काशी को उसके पुरातन स्वरुप से जोड़ते हुए आधुनकिता की दौड़ में अग्रणी किया है। यहां लगातार केंद्र की पहल पर योगी सरकार लगातार वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय आयोजन संपन्न कराये जा रहे हैं। इसी क्रम में आगामी 17 अप्रैल से शुरू होने वाली जी-20 बैठकों के लिए भी काशी सज-धज के तैयार है। शहर के हर कोने में स्वच्छता का पैमाना छलक रहा है। वाराणसी में जी-20 को लेकर 17 से 19 अप्रैल तक तीन दिवसीय एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की मीटिंग का आयोजन होने जा रहा है।
ऐसे संवरा है शहर
वाराणसी स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक डॉ डी वासुदेवन ने बताया कि जी-20 समिट में अंतरराष्ट्रीय डेलीगेट्स के प्रस्तावित मार्गों जिसमें लालबहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट, शिवपुर मार्ग, चौकाघाट से पड़ाव और नामोघाट समेत अन्य जगहों पर 30 डबल साइड बैकलिट एलईडी यूनिपोल लगाए जा रहे हैं। ये यूनिपोल जी-20 मेहमानों का खास अंदाज में स्वागत करेंगे। इनकी जगमगाहट से रास्तों पर दिन का एहसास होगा। इसके अलावा डिवाइडरों को सजाने के लिए गमलों का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही मार्ग में पड़ने वाले मकानों पर आकर्षक रंग-रोगन किया गया है।
वाराणसी की होगी विश्व स्तरीय ब्रांडिंग
स्मार्ट सिटी के प्रबंधक के अनुसार जी-20 समिट के दौरान वाराणसी को अपनी ब्रांडिंग का एक बेहतर अवसर मिला है। नई काशी को दुनिया के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। जी-20 की वाराणसी में होने वाली बैठकों में दुनिया के आर्थिक महाशक्ति वाले 20 देशों के राजनयिक, ब्यूरोकेट्स और अन्य महत्वपूर्ण डेलीगेट्स काशी आएंगे। जो काशी की विरासत की नई तस्वीर अपने साथ ले जाएंगे। इसका लाभ आने वाले समय में वाराणसी के पर्यटन उद्योग को मिलना तय माना जा रहा है।
वाराणसी में आयोजित हैं 6 बैठकें
1 - एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की मीटिंग 17 से 19 अप्रैल।
2 - यूथ-20 समिट इंगेजमेंट ग्रुप लेवल मीटिंग 13 से 15 जून।
3 - डेवलपमेंट वर्किंग ग्रुप मीटिंग 16 से 17 अगस्त।
4 - डेवलपमेंट वर्किंग ग्रुप मीटिंग मिनिस्टीरियल लेवल 18 अगस्त।
5 - ज्वाइंट लेवल एंड फॉरेन, मिनिस्टीरियल लेवल 19 अगस्त।
6 - सस्टनेबल फाइनेंस वर्किंग ग्रुप मीटिंग 28 -29 अगस्त।
Published on:
07 Apr 2023 10:53 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
