वाराणसी. सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश का असर हुआ है ओर जिले के पहला मॉडल थाना अब आकार लेने लगा है। सिगरा पुलिस स्टेशन में इस माह तक सभी काम पूर्ण हो जायेंगे। इसके बाद जिले में अपनी तरह का यह अनोखा थाना होगा। सिगरा के बाद कैंट व भेलूपुर पुलिस स्टेशन को भी मॉडल बनाने का काम शुरू हो जायेगा।
यह भी पढ़े:-फूलपुर पुलिस के गिरफ्त में आया साढ़े चार साल की मासूम से रेप करने वाला दरिंदा
आम लोगों के लिए पुलिस थाने का मतलब जर्जर भवन, सड़ते हुए वाहन व फाइलों के बोझ से दबा कार्यालय होता है। लोगों के जेहन में थाने की यही इमेज बनी होती है लेकिन अब पुलिस थानों में भी बदलाव की बयार बह चुकी है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण सिगरा थाना है। सिगरा थाने को जिला का पहला मॉडल थाना बनाया जा रहा है इसके लिए दिन-रात काम हो रहा है। सिगरा थाने में इतना बदलाव आ रहा है कि सामने से आने-जाने वाले भी कुछ देर रुक कर उसे देखते हैं और पहली नजर में विश्वास नहीं होता है कि एक पुलिस थाना इतना बदल सकता है।
यह भी पढ़े:-कैंट पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ के बाद दो साल से फरार 25 हजार का इनामी बदमाश साथी समेत गिरफ्तार
कॉमन मैन फ्रेंडली होगा मॉडल थाना
मॉडल थाने के भवन की मरम्मत के साथ इसे कॉमन मैन फ्रेंडली भी बनाया जा रहा है। पुराने रिकॉर्ड को दुरुस्त किया जा रहा है जिससे सत्यापन आदि कार्य मिनटो में हो सके। थाने में दो काउंटर भी बनाये जायेंगे। इन कांउटर में बकायदे महिला व पुरुष पुलिसकर्मी की तैनाती की जायेगी। यह लोग थाने में आने वालों को कानून से लेकर मुकदमे की स्थिति आदि की जानकारी देंगे। थाने के बाहर 100 डॉयल, महिलाओं की हेल्पलाइन आदि की जानकारी वाली पेंटिंग करायी जा रही है। थाने की बैरक, शौचालय, बंदीगृह, मेस आदि की भी कायाकल्प की जा रही है जिसके बाद थाना एकदम बदले हुए रंग में नजर आयेगा।
यह भी पढ़े:-तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी के सात दो पहिया वाहन बरामद
सितम्बर में पूरा हो जायेगा सारा काम
सिगरा थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि इस माह के अंदर ही सारा काम पूरा हो जायेगा। बारिश के चलते काम की रफ्तार कुछ धीमी पड़ गयी थी लेकिन अब जल्द से जल्द काम खत्म कराया जा रहा है। थाने के भवन को नया रुप देने के साथ ही लोगों की समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने का प्रयास किया जायेगा।
यह भी पढ़े:-पुलिसकर्मियों को याद आने लगी बहन, जब सीओ ने खुद बांधी राखी