
जल्द शुरू हो रही है वाराणसी से जयपुर के लिए डायरेक्ट इंडिगो की विमान सेवा, जानिए समय औऱ किराया
वाराणसी. बनारस से जयपुर के बीच इंडिगो की विमान सेवा जल्द ही शुरू रही है। बता दें कि, बनारस से जयपुर के लिए डायरेक्ट इंडिगो की विमान सेवा 16 अगस्त से शुरू होने जा रही है।
अच्छी बात यह है कि, यह जयपुर के लिए यह सीधी विमान सेवा होगी। जो जयपुर एयरपोर्ट से 6ई952 फ्लाइट दोपहर में 1:40 बजे रवाना होगी और 3:25 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी। साथ ही यही विमान वाराणसी से 3:55 बजे वापसी की उड़ान भरेगा और शाम 5:20 बजे जयपुर एयरपोर्ट आपके पहंचा देगी। यह विमान सेवा हप्ते में गुरुवार, शनिवार, रविवार, मंगलवार यानी चार दिन आप इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे।
Updated on:
11 Jul 2018 01:12 pm
Published on:
11 Jul 2018 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
