
इस दिन मां सरस्वती को दूध, दही, मक्खन,घी व नारियल से पूजा करनी चाहिए। इसके अलावा इस दिन अच्छे काम करना भी शुभ माना जाता है। इस बार 22 जनवरी (सोमवार) को बसंत पंचमी मनाई जा रही है।

सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त पूजा शुभ मुहूर्त- 22 जनवरी 2018 प्रातः 07 बजकर 17 मिनट से बसंत पंचमी तिथि प्रारंभ 21 जनवरी 2018 (रविवार) को 15:33 बजे से बसंत पंचमी तिथि समाप्त 22 जनवरी 2018 को 16:43 तक

किसानों के लिए भी खास महत्व रखता है यह त्योहार बसंत पंचमी का त्योहार किसानों के लिए भी खास महत्व रखता है। इस दिन से फूलों में बहार आ जाती हैं खेतों में सरसों के फूल आ जाते हैं। जौ और गेहूं की बालियां खिलने लगतीं हैं और आम के पेड़ों पर बौर आ जाता और हर तरफ़ रंग-बिरंगी तितलियां मंडराने लगती है। इस दिन महिलाएं पीली वस्त्र पहनती हैं।