21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BCCI प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी और जय शाह ने किया बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन, क्रिकेट के कई दिग्गज पहुंचे बनारस

Varanasi News : प्रधानमंत्री काशी को इंटरनेशनल स्टेडियम की सौगात शनिवार को देंगे। इस समारोह में शामिल होने के लिए कई दिग्गज पूर्व क्रिकेटर वाराणसी पहुंच चुके हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
BCCI President Roger Binny and Jai Shah worshiped Baba Vishwanath

BCCI President Roger Binny

Varanasi News : वाराणसी को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ देर बाद इंटरनेशनल स्टेडियम की सौगात देंगे। इस शिलान्यास कार्यक्रम में BCCI प्रेसिडेंट के साथ ही साथ सचिव जय शाह और कपिल, गावस्कर और सचिन जैसे दिग्गज क्रिकेटर मौजूद रहेंगे। इनमे से कुछ शुक्रवार की रात ही वाराणसी पहुंच चुके हैं। शुक्रवार की रात वाराणसी पहुंचे बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह ने कई पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों संग श्रीकाशी विश्वनाथ धाम मत्था टेका और विधि-विधान से पूजा अर्चना की। इस दौरान मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकार डॉ सुनील वर्मा ने सभी का रुद्राक्ष की माला और मोमेंटो देकर स्वागत किया।

कपिल, रोजर बिन्नी, मदन लाल पहुंचे बनारस

World Cup 2023 के पहले वाराणसी में इण्टरनेशनल स्टेडियम एक शिलान्यास कार्यक्रम में 1983 Cricket World Cup टीम के कप्तान कपिल देव, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, रोजर बिन्नी, मदनलाल, गुंडप्पा विश्वनाथ सहित क्रिकेट के भगवान् सचिन तेंदुलकर और कई पूर्व दिग्गज प्लेयर आमंत्रित हैं। ऐसे में शुक्रवार की रात ही रोजर बिन्नी, कपिल देव, गुंडप्पा विश्वनाथ और मदन लाल वाराणसी पहुंच गए। सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर के आज वाराणसी आने की संभावना है।

रोजर बिन्नी और जय शाह ने किया बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन

देर शाम वाराणसी पहुंचे BCCI के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने बीसीसीआई के सचिव जय शाह के साथ श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में शीश नवाया और विधि-विधान से पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने विश्वनाथ धाम को भी निहारा और सराहना की। धाम में पहली बार पहुंचे रोजर बिन्नी को श्रीकाशी विश्ववनाथ धाम के कार्यपालक अधिकारी डॉ सुनील वर्मा ने रुद्राक्ष की माला, अंगवस्त्रम और मेमेंटो देकर स्वागत किया।