
क्या हुआ था उस रात जब आम्रपाली फिल्म के सेट पर गई और फिर फिल्म के निर्माता ने उन्हें कह दिया "डर्टी गर्ल"
वाराणसी. भोजपुरी फिल्म निर्माता दिलीप जायसवाल ने एक्ट्रेस आम्रपाली पर गंभीर आरोप लगाते हुए फेसबुक पर उन्हें “डर्टी गर्ल” करते हुए “चीटर” बताया। भोजपुरी फिल्मों के निर्माता दिलीप जायसवाल ने फेसबुक पर लिखा कि अबतक पांच फिल्में बनाने के बाद एक ऐसी कलाकार आयी जिसने पैसा भी लिया और सूटिंग भी नहीं की। दिलीप जायसवाल ने आगे आम्रपाली का नाम लिखते हुए कहा कि प्रति दिन के हिसाब से डेढ़ लाख में डील तैय हुई थी। आधा कैश आधा चेक से।
उन्होंने फेसबुक पर आगे लिखते हुए कहा कि आधा पैसा लेने के बाद सूटिंग के वक्त आम्रपाली अपनी बात से मुकर गई। आधी रात सूटिंग के दौरान पूरा पैसा कैश में मांगने लगी। फिल्म निर्माता अब आधी रात में पैसा कहा से लाएगा जबकि इस समय तो बैंक बंद होता है और फिल्म की सूंटिग छोड़कर चली गई। भोजपुरी फिल्म निर्माता दिलीप जायसवाल ने आगे लिखा उनके इस कदम से उन्हें आठ लाख का नुकसान हुआ। हालांकि उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता। लेकिन लोगों को इनसे बचना चाहिए।
दिलीप जायसवाल ने फेसबुक पर लिखते हुुए दर्शकों से अपील की कि ऐसे लोगों को खड़ा नहीं करना चाहिए। “ये सब गंदे लोग है” ये सब लोगों के साथ चलोगे तो आप की सोच मर जाएगी। साथ ही यह भी लिखा की सिनेमा वालों से अनुरोध है कि ऐसे लोगों की फिल्म न चलाए। आखिर में दिलीप जायसवाल ने आम्रपाली "इज़ डर्टी गर्ल" और "चीटर" लिखते हुए अपनी बात खत्म कर दी।
दिलीप जायसवाल के इस पोस्ट के बाद ही भोजपुरी सीनेमा जगत और फिल्म से जुड़े कई लोगों ने उनके इस पोस्ट का विरोध किया। इनता ही नहीं फिल्म निर्माता दिलीप जायसवाल पर आरोप लगाते हुए कई कलाकारों ने आम्रपाली का बचाव भी किया। जानकारी के मुताबिक अभिनेता करण पांडे ने तो दिलीप जायसवाल पर ही कई सवाल खड़े कर दिए और आरोप लगाते हुए कहा कि उनका दिया चेक बाउंस हो गया। साथ ही उनके ब्वॉय को जो 500 रुपये का चेक उन्होंने दिया था वो भी बाउंस हो गया। इसके बाद तो उनकी फिल्म में काम कर चुके कई कलाकारों ने भी उन पर गंभीर आरोप लगाए।
क्या हुआ था उस रात जब आम्रपाली फिल्म के सेट पर गई और इसके बाद फिल्म निर्माता ने उन्हें "डर्टी गर्ल" कहा
अबतक पांच भोजपुरी फिल्मे बना चुके दिलीप जायसवाल अपनी अगली फिल्म 'या अली बजरंगबली' बना रहे कर रहे हैं। फिल्म के प्रोमो सांग के लिए उन्होंने अपने डायरेक्टर रफीक शेख को आम्रपाली दुबे के ऊपर फिल्माने की बात कही। जिसके बाद फिल्म के डायरेक्टर रफीक शेख जो कि आम्रपाली के साथ पहले ही दो फिल्मों 'पटना से पाकिस्तान और मोकामा जीरो किलोमीटर' में बतौर सिनेमेटोग्राफर काम कर चुके थे, उन्होंने आम्रपाली को शूट के लिए तैयार कल लिया। हाफ पेमेंट के बाद आम्रपाली ने फिल्म की सूटिंग शुरू कर दी।
लेकिन अगले दिन सेट पर काम कर रहे अन्य साथी कलाकालो और तकनीशियनों ने फिल्म निर्माता दिलीप जायसवाल से चेंक बाउंस होने की बात कहते हुए पैसे की मांग की। जानकारों का कहना है कि इसके बाद आम्रपाली ने भी पूरा पैसा कैश में देने की मांग की। जिसके बाद मामला बिगड़ गया। आखिर में आम्रपाली ने फिल्म के डायरेक्टर रफ़ी से इजाजत लेते हुए सेट छोड़ दिया। जानकारों का यह भी कहना है कि यह फिल्म पहले ही पैसों की कमी के कारण रूक-रूक कर चल रही है।
आखिर में 'या अली बजरंगबली' के निर्माता ने यह करते हुए अपनी पोस्ट डिलीट कर दी कि उनकी आईडी किसी ने हैक कर लिया था और आम्रपाली से मांफी मांग ली।
Published on:
02 Jun 2018 08:09 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
