21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये एक्ट्रेस है भोजपुरी जगत की करीना, जानी मानी हिरोइनों के लिए बन गई आदर्श

भोजपुरी जगत की एक्ट्रेस पूनम दूबे अपनी फिटनेस मंत्रा को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं...

2 min read
Google source verification
Bhojpuri actress punam dubey l

बतौर पूनम, मैं अपने खाने-पीने पर विशेष ध्यान देती हूं। ताकि मेरी फिटनेस हमेशा बनी रहे। हालांकि मैं बहुत फूडी है। मुझे खाने में चावल बहुत पसंद है, इस देख में खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाती।

Bhojpuri actress punam dubey l

पूनम का फिटनेस का मंत्रा है, वाकिंग, योगा और मार्शल आर्ट्स। ये कई घंटों तक योगा करती हैं। ऐसा कर ये बाकी दूसरी हिरोइनों के लिए आदर्श बन गई हैं। इनको देख बाकी एक्ट्रेस ने भी खुद के फिटनेस पर ध्यान देना शुरू कर दिया है।

Bhojpuri actress punam dubey l

पूनम को अगर टाइम नहीं मिलता तो ये शूटिंग के टाइम फर भी योगा कर लेती हैं, पर अपनी हेल्थ के साथ कोई कंप्रोमाइज नहीं करती।

Bhojpuri actress punam dubey l

बता दें कि, पूनम भोजपूरी फिल्मों मे काम करने के अलावा मॉडलिंग भी करती हैं। वहीं अगर किसी दिन ज्यादा खा लिया तो गर्म पानी का पीने के लिए यूज करती हैं, ताकि बैलेंस बना रहे।

Bhojpuri actress punam dubey l

इनको भोजपुरी जगत की जीरो फिगर वाली एक्ट्रेस यानि करीना कपूर कहा जाता है।