22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोजपुरी फिल्म ‘बाबुल’ का प्रीमियर वाराणसी के आनंद मंदिर में 7 जनवरी को, स्टार कास्ट रहेंगे मौजूद

वर्ल्डवाइड चैनल के बैनर तले बनी भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज निर्माता रत्नाकर कुमार और निर्देशक-अभिनेता अवधेश मिश्रा की भोजपुरी फिल्म बाबुल का ट्रेलर सोशल मीडिया पर जहां खूब देखा जा रहा है।

2 min read
Google source verification
bhojpuri_film_babul_new.jpg

भोजपुरी सिनेमा की छवि बदलने और हर वर्ग के दर्शकों को भोजपुरी फिल्म से जोड़ने हेतु बड़ी पहल करते हुए फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार द्वारा भोजपुरी फिल्म ‘बाबुल’ का निर्माण किया गया है। जिसका प्रीमियर उत्तर प्रदेश, बिहार और मुंबई में किया जा रहा है। इसी क्रम में आगामी 7 जनवरी, शुक्रवार को दोपहर 12 बजे और 3 बजे के शो का प्रीमियर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आनन्द मंदिर सिनेमाहॉल में किया जा रहा है। जिसमें फिल्म से जुड़े स्टार कास्ट मौजूद रहेगी। फिल्म बाबुल को मुंबई में भी 9 जनवरी को रिलीज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने फिर दिखाईं कातिलाना अदाएं, कलरफुल लहंगे में देख फैंस हुए मदहोश

वहीं बाबुल फिल्म के ट्रेलर की चर्चा भी खूब होने लगी है। अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आया है कि यह पारिवारिक फ़िल्म पिछलव सप्ताह पूरे भारत मे रिलीज होने वाली थी, लेकिन किन्हीं कारणों से इसकी रिलीज डेट को एक सप्ताह आगे बढ़ाया गया है। सूत्रों का कहना है कि फिल्म महिलाओं और बच्चों के लिए टिकट फ्री कर दी जायेगी। जिससे इस महिला प्रधान सिनेमा को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सकेगा। इस इमोशनल फिल्म को अवधेश मिश्रा ने डायरेक्ट किया है।

बता दें कि फिल्म के फर्स्ट लुक और ट्रेलर को दर्शकों द्वारा खूब पसन्द किया जा रहा है और लोग फ़िल्म रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। मन को झकझोर कर रख देने वाले ट्रेलर में अभिनेता से निर्देशक बने अवधेश मिश्रा एक अलग अवतार में नजर आ रहे है। वही नीलम गिरी भी अपने किरदार के साथ न्याय करती हुई नजर आ रही है। ट्रेलर को देखकर तो ऐसा लगता है कि भोजपुरी फिल्म जगत अब एक नई दिशा की ओर बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें : भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की एक तस्वीर ने सबको कर दिया हैरान, फैन ने पूछा- 'शादी कब की आपने आम्रपाली जी?'

वर्ल्डवाइड चैनल और जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत बाबुल के निर्माता रत्नाकर कुमार, को प्रोड्यूसर निवेदिता कुमार हैं। स्टोरी, स्क्रीनप्ले और डायरेक्शन अवधेश मिश्रा का है। फ़िल्म की स्टारकास्ट में अवधेश मिश्रा, नीलम गिरी, देव सिंह, संतोष यादव पहलवान, शशि रंजन, अनिता रावत, रोहित सिंह मटरू, हीरा यादव, बबलू खान, अम्बिका वाणी, कमलाकांत मिश्रा, कमलेश मिश्रा और प्रीति सिंह हैं।