
फिल्म आर-पार के माला चढ़ईबो गंगा मईया का फर्स्ट शो महिलाओं के लिए है बिल्कुल फ्री
मोबाईल पर फ्री कॉलिगं की स्कीम तो आपने बुहत देखी है। लोकिन इस बार मौका है फ्री में फिल्म देखने का वो भी सिर्फ महिलाओं के लिए। फिल्म के निर्माता ने महिलाओं को फिल्म का फर्स्ट शो फ्री में दिखाने का फैसला महिलाओं को एक बार फिर भोजपुरी फिल्मों से जोड़ने के लिए लिया है। उनका कहना है कि यह फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक है।
इस महीने रिलीज हो रही भोजपुरी फिल्म "आर पार के माला चढ़ईबो गंगा मईया" को महिला दर्शकों के लिए फिल्म का फर्स्ट शो बिल्कुल फ्री रखा गया है। सिनेमाघरों तक दर्शकों को लेजाने वाला यह फैसला काभी दिलस्प माना जा रहा है। फिल्म के निर्माता देवेंद्र वर्मा और टी.राजेश का कहना है कि यह फिल्म "हमने एक परिवार को केंद्र में रखकर बनाई है। महिलाओं के लिए पहला शो फ्री रखने का मकसद आधी आबादी यानी महिलाओं का जुड़ाव एक बार फिर से भोजपुरी सिनेमा की ओर हो सके। ‘आर पार के माला चढ़ईबो गंगा मईया’ के रिलीज के दिन महिलाओं को सिनेमाघारों तक लाने के लिए फर्स्ट डे, फर्स्ट शो का टिकट महिलाओं के सम्मान में फ्री होगा। ताकि वे एक बार इस फिल्म को देखें और इसके बारे में लोगों को बताएं।
'आर पार के माला चढ़ईबो गंगा मईया' फिल्म में मुख्य भूमिका में शिवम तिवारी, श्वेता मिश्रा, दीपेश वर्मा और समर्थ चतुर्वेदी हैं। श्वेता मिश्रा और दीपेश वर्मा इस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं। वहीं, फिल्म के राइटर-डायरेक्टर गोपाल एस. गुप्ता ने कहा, “हमने भोजपुरी फिल्म ‘आर पार के माला चढ़ईबो गंगा मईया’ की कहानी में फूहड़ता से तो परहेज किया ही है, साथ ही ऐसी फिल्म बनाई है जिसे परिवार के साथ भी देखा जा सकता है। दर्शक फिल्म को देख कर अपनी माटी की सुगंध को महसूस कर सकता है। इसकी कहानी भारत सरकार के गंगा सफाई अभियान को भी सपोर्ट करती है। नमामि गंगे से जुड़ा संदेश भी फिल्म में है। अब देखना होगा की फिल्म के रिलीज़ होने के बाद सिनेमा घरों में कितनी संख्या में दर्शक पहुंचते है।
Published on:
01 Nov 2017 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
