
वाराणसी में सिंगर समर सिंह पर भोजपुरी की हिट मशीन खेसारी ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
वाराणसी। भोजपुरी की हिट मशीन के नाम से मशहूर खेसारी लाल यादव ने अपने नए गाने 'ललका टी- शर्टवा' की सफलता पर एक प्रेस कांफ्रेस की। इस दौरान उनके साथ इस गाने में फीमेल आवाज देने वाली भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज भी शामिल रहीं। इस दौरन आयोजत प्रेस कांफ्रेंस में खेसारी लाल यादव ने महिला कलाकारों की सुरक्षा पर खुलकर बात की और कहा कि आकांक्षा दुबे के साथ जो भी हुआ गलत हुआ। पुलिस जांच कर रही और सच सामने आ जाएगा। उन्होंने समर सिंह के द्वारा आकांक्षा को प्रताड़ित किए जाने और मारने पर कहा कि 'मर्द होने का मतलब ये नहीं है कि आप किसी पर हाथ उठाएंगे। जो व्यक्ति किसी महिला का सम्मान नहीं करता वह अपनी मां का भी सम्मान नहीं करता।'
अनट्रेंड वूमेन आर्टिस्ट के लिए सेफ नहीं इंडस्ट्री
खेसारी लाल यादव ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अनट्रेंड आर्टिस्ट के लिए कोई जगह नहीं है। उनके लिए यहां बहुत सारी दिक्कतें हैं। वो यहां आएं तो बहुत सोच-समझ के आएं। उन्होंने कहा कि काम नहीं आता तो इधर का रुख नहीं करें वरना आप को दूसरों के सामने झुकना पड़ेगा। ऐसे में अगर आप ट्रेंड होंगे तो आप किसी के मोहताज नहीं होंगे।
आजीवन करूंगा आकांक्षा के परिवार की मदद
आकांक्षा दुबे की मौत मामले में आरोपी समर सिंह के सवाल पर उन्होंने कहा कि मर्द होने का मतलब ये नहीं है कि आप किसी पर हाथ उठाएंगे। जो व्यक्ति किसी महिला का सम्मान नहीं करता वह अपनी मां का भी सम्मान नहीं करता। वहीं उनसे जब पूछा गया कि क्या आप भी मानते हैं कि आकांक्षा दुबे की मां को न्याय नहीं मिला, तो इस सवाल के जवाब में खेसारी लाल ने कहा कि न्याय अब कोर्ट का विषय है। मैं आकांक्षा दुबे के परिवार की आर्थिक मदद कर रहा हूं और आजीवन जब भी जरूरत होगी, मैं मदद करता रहूंगा। सजा देना या किसी को दोषी कहना मेरे वश में नहीं।
योगी सरकार में सुरक्षा का एहसास
खेसारी लाल यादव ने निकाय चुनाव के बीच वाराणसी में योगी सरकार की जमकर सराहना की, उन्होंने कहा कि योगी सरकार में कलाकारों में असुरक्षा की भावना खत्म हो गई है। यूपी में अब फिल्म इण्डस्ट्रियां रुख कर रही हैं। पहले से साउथ इण्डिया और भोजपुरी फिल्म की पहली पसंद रही काशी में अब हिंदी फिल्म जगत की भी कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में शूट की जा रही हैं। ये सब योगी सरकार में पॉसिबल हुआ इसलिए जनता ने उन्हें दोबारा चुना है।
रात भर गाड़ी में सोकर सुबह काशी में शूट हुआ था ललका टी- शर्टवा गाना
खेसारी लाल यादव का गाना "ललका टी- शर्टवा" इस समय यू-ट्यूब पर धमाल मचा रहा है। इस गाने की सफलता के बाद वाराणसी पहुंचे खेसारी ने सभी का धन्यवाद देते हुए इस गाने से जुड़ी एक अनकही घटना को बताते हुए कहा कि हम लोगों ने गाने का कुछ हिस्सा चुनार और सोनभद्र में शूट किया और हम बनारस रात में पहुंचे पर यहां हमें कोई होटल खाली नहीं मिला। ऐसे में हमने और सभी क्रू मेमेबर्स ने रात भर गाड़ी में सोकर बिताई और सुबह शूट किया।
Published on:
02 May 2023 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
