
निरहुआ
वाराणसी. भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ को फैशन के चक्कर में काफी शर्मिंदा होना पड़ा। वह भी कहीं बाहर नहीं बल्कि अपने ही घर में मां और बड़े पिता के सामने। दरअसल निरहुआ फैशनेबल फटी हुई जिंस पहनकर घर गए तो उनकी मां ने उन्हें टोक दिया कि इतना पैसा कमाने के बाद फटे कपड़े क्यों पहनते हो। कुछ समय पहले यही बात उनेक बड़े पिता ने भी गांव पर कही थी। निरहुआ दोनों को कोई जवाब नहीं दे पाए। अब उन्होंने इसका एक वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।
निरहुआ ने अपने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो डाला है उसमें उनकी मां भी हैं। वीडियो में वह कहते हैं कि जब शूटिंग से लौटकर वह घर आए तो उनकी फटी जिंस देखकर उनकी मां ने कहा कि वह जब इतना पैसा कमाते हैं तो फटी पैंट क्यों पहनते हैं। वह फैशन का हवाला देकर अपनी मां को समझाने की कोशिश करते हैं, पर समझा नहीं पाते हैं। इसके बाद उन्होंने फैंस के लिये यह वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डाल दिया, इसमें उन्होंने गांव जाने पर बड़े पिता जी द्वारा भी ऐसा ही सवाल पूछने का जिक्र किया है।
आपको बता दें कि सुपर स्टार निरहुआ भोजपुरी फिल्मों के ऐसे एक्टर हैं जो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहते है। फेसबुक, टि्वटर ओर इंस्टा्ग्राम जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर निरहुआ अक्सर अपने फैंस के लिये मजेदार फोटो वीडियो अपलोड करते हैं इसके अलावा सोशल मीडिया के जरिये फैंस से बात करने के साथ ही उन्हें संदेश भी देते रहते हैं।
निरहुआ इन दिनों ईद पर रिलीज होने वाली अपनी अपकमिंग फिल्म 'बॉर्डर' की शूटिंग में व्यस्त हैं। निरहुआ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की फिल्म बॉर्डर को भोजपुरी की अब तक कि सबसे बड़ी फिल्म कहा जा रहा है। इसमें निरहुआ एक फौजी कि किरदार में हैं, जबकि उनकी को स्टार आम्रपाली दूबे एक लड़की नगमा का किरदार निभा रही हैं, जो सबकुछ छोड़कर उनके पास चली आती हैं।
निरहुआ ने निरहुआ चला लंदन, पटना जंक्शन, मोकामा, वीर योद्धा महाबली, निरहुआ चला अमेरिका, निरहआ चलल ससुराल आदि फिल्मों से अपनी छाप छोड़ी है।
Published on:
30 May 2018 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
