23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BHU के इस पुरातन छात्र ने लहराया परचम, पहले प्रयास में ही बन गए जिला प्रशासनिक अधिकारी

सामान्य से किसान परिवार से जुड़े हैं, सफलता के लिए कड़ी मेहनत, पक्का इरादा और आत्म विश्वास है इनका मंत्र।

2 min read
Google source verification
राघवेंद्र सिंह

राघवेंद्र सिंह

डॉ अजय कृष्ण चतुर्वेदी

वाराणसी. इरादा बुलंद हो तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है। लेकिन बड़ी सफलता प्राप्त करने के लिए खुद में आत्मविश्वास, कठिन परिश्रम और ईमानदारी जरूरी है। ऐसा ही कुछ जज्बा दिखाया बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के इस पुरातन छात्र ने। खास तो यह कि ये सामान्य किसान परिवार के हैं। अब इन्होंने पहले प्रयास में ही यूपी पीसीएस कंपीट किया है। इनकी इस सफलता से जहां माता-पिता और परिवार के लोगों में खुशी का माहौल है वहीं दोस्त मित्रों को भी इन फक्र है।

यहीं महामना मदन मोहन मालवीय की बगिया से स्नातक की डिग्री हासिल करने वाले हैं राघवेंद्र सिंह। राघवेंद्र ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से पोलिटिकल साइंस में मास्टर डिग्री भी हासिल की। फिलहाल जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय से एमफिल कर इंटरनेशनल रिलेशन में पीएचडी के छात्र है।

राघवेंद्र ने पत्रिका से बातचीत में बताया कि किसी भी सफलता के लिए शार्टकट का फार्मूला कतई अख्तियार नहीं करना चाहिए। खुद में आत्मविश्वास हो और ईमानदारी के साथ कठिन परिश्रम किया जाय तो सफलता अवश्य ही कदम चूमेंगी। उन्होंने कहा कि मैने कभी कोचिंग ज्वाइन नहीं किया। खुद की पढ़ाई की। कॉलेज टीचर्स की मदद जरूर ली। शेष नियमित तौर पर तीन से चार घंटे रोजाना की पढाई ने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया कि पहले ही अटेंप्ट में मै यूपी पीएसी के लिए सलेक्ट हो गया।

राघवेंद्र मूलतः गाजीपुर के मुनहवां गांव के निवासी हैं। पिता सामान्य किसान हैं। तीन भाइयों में वह मझले हैं। राघवेंद्र ने यूपी पीएससी जरूर कंपीट कर लिया है। उन्हें जिला प्रशासनिक अधिकारी पद पर तैनाती मिली है। पर उनका सपना अभी पूरा नहीं हुआ है, मंजिल अभी दूर है। वह आईएएस कंपीट कर कलेक्टर बन कर समाज सेवा करना चाहते हैं। कलेक्टर बनने के पीछे रुतबा हासिल करना उनका लक्ष्य नहीं बल्कि वह आम लोगों की सेवा करना चाहते हैं। देश की सेवा करना चाहते हैं। अपने जैसे उन तमाम लोगों की लड़ाई लड़ना चाहते हैं जिनके पास हुनर है, प्रतिभा है फिर भी वो अपना मुकाम हासिल नहीं कर पा रहे। उन्हें सही दिशा देना चाहते हैं, उनकी हर जरूरत को पूरा करना चाहते हैं। शासन की नीतियों का शतप्रतिशत लाभ जन-जन तक पहुंचाना चाहते हैं।

अपने जूनियर्स के लिए राघवेंद्र का संदेश है, अपना गोल, अपना टार्गेट फिक्स करें, फिर उसके अनुसार पूरी ईमानदारी से तैयारी करें, सफलता अवश्य मिलेगी।

up psc , BHU , Banaras Hindu University , Alumni Raghavendra Singh , UP PSC, select , District Administrative Officer, Raghavendra Singh, jawaharlal nehru university , PhD , International Relation