25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BHU Bawal: लाठीचार्ज के विरोध में मेन गेट पर छात्र दे रहे धरना

-BHU Bawal: पुलिस पर निरीह छात्रो की पिटाई का आरोप-पुलिस ने विश्वविद्यालय प्रशासन के सहयोग से खाली कराया एलबीएस हॉस्टल

2 min read
Google source verification
BHU students Protest against lathi charge at main gate

BHU students Protest against lathi charge at main gate

वाराणसी.BHU Bawal के दूसरे दिन भी परिसर के हालात सामान्य नहीं है। आरोप है कि पुलिस ने गुरुवार को छात्रावास में घुस कर छात्रों की पिटाई की। सामानों की तोड़-फोड़ भी की थी। आरोप यह भी है कि कुछ विकलांग छात्रों की भी पिटाई की गई। इसके विरोध में छात्रों का एक गुट गुरुवार की शाम से ही बीएचयू गेट पर धरने पर बैठ गए। रात भर धरना जारी रहा। शुक्रवार को भी वे छात्र धरने पर बैठे हैं। धरनारत छात्र गुरुवार की घटना के लिए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढें-BHU में छात्र गुटों में मारपीट के बाद जमकर पथराव, तलाशी में मिला देसी तमंचा, 16 हिरासत में, ब्रोचा में एक का सिर फोड़ा

धरनारत छात्रों का कहना है कि कुछ दिन पहले दो छात्रों के बीच कहा सुनी और मारपीट हुई थी। उसके बाद उनके समर्थक आपस में भिड़े फिर दो हॉस्टलों में मारपीट शुरू हो गई। लेकिन गुरुवार को जिस तरह से पुलिस ने एलबीएस छात्रावास में घुस कर छात्रों की पिटाई की। फिर उस घटना का विरोध करने वालों पर लाठीचार्ज किया जिसमे कई छात्रों को चोटें आई हैं। उनका कहना है कि जब तक गुरुवार की घटना के जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं होती धरना जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें- बीएचयू हॉस्टल में घुसी पुलिस, छात्रों की जमकर पिटाई व सामान तोड़ने का आरोप

इस बीच गुरुवार को पुलिस ने जबरन एलबीएस छात्रावास को पूरी तरह से खाली कर दिया। हालांकि कहा ये जा रहा है कि ऐसा बीएचयू के कुलपति प्रो राकेश भटनागर की अनुमति से हॉस्टल खाली कराया गया है। छात्र हॉस्ट खाली कराने का भी विरोध कर रहे हैं।

बता दें कि गुरुवार को हुई एलबीएस हॉस्टल की तलाशी के दौरान पुलिस को छत से एक देसी तमंचा, भारी मात्रा में ईंट-पत्थर और यहां तक कि पेट्रोल बम भी मिले थे।

बड़ी खबरें

View All

वाराणसी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग