
BHU students Protest against lathi charge at main gate
वाराणसी.BHU Bawal के दूसरे दिन भी परिसर के हालात सामान्य नहीं है। आरोप है कि पुलिस ने गुरुवार को छात्रावास में घुस कर छात्रों की पिटाई की। सामानों की तोड़-फोड़ भी की थी। आरोप यह भी है कि कुछ विकलांग छात्रों की भी पिटाई की गई। इसके विरोध में छात्रों का एक गुट गुरुवार की शाम से ही बीएचयू गेट पर धरने पर बैठ गए। रात भर धरना जारी रहा। शुक्रवार को भी वे छात्र धरने पर बैठे हैं। धरनारत छात्र गुरुवार की घटना के लिए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
धरनारत छात्रों का कहना है कि कुछ दिन पहले दो छात्रों के बीच कहा सुनी और मारपीट हुई थी। उसके बाद उनके समर्थक आपस में भिड़े फिर दो हॉस्टलों में मारपीट शुरू हो गई। लेकिन गुरुवार को जिस तरह से पुलिस ने एलबीएस छात्रावास में घुस कर छात्रों की पिटाई की। फिर उस घटना का विरोध करने वालों पर लाठीचार्ज किया जिसमे कई छात्रों को चोटें आई हैं। उनका कहना है कि जब तक गुरुवार की घटना के जिम्मेदारों पर कार्रवाई नहीं होती धरना जारी रहेगा।
इस बीच गुरुवार को पुलिस ने जबरन एलबीएस छात्रावास को पूरी तरह से खाली कर दिया। हालांकि कहा ये जा रहा है कि ऐसा बीएचयू के कुलपति प्रो राकेश भटनागर की अनुमति से हॉस्टल खाली कराया गया है। छात्र हॉस्ट खाली कराने का भी विरोध कर रहे हैं।
बता दें कि गुरुवार को हुई एलबीएस हॉस्टल की तलाशी के दौरान पुलिस को छत से एक देसी तमंचा, भारी मात्रा में ईंट-पत्थर और यहां तक कि पेट्रोल बम भी मिले थे।
Published on:
15 Nov 2019 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
