25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BHU में छात्र गुटों में मारपीट के बाद जमकर पथराव, तलाशी में मिला देसी तमंचा, 16 हिरासत में, ब्रोचा में एक का सिर फोड़ा

-BHU में 12 नवंबर की घटना से जुड़े तार-एलबीएस छात्रावास की छत पर मिला ईंट-पत्थर का जखीरा-शराब की बोतलें भी हुई बरामद-ब्रोचा के छात्र भी धरने पर

3 min read
Google source verification
बीएचयू में पुलिस

बीएचयू में पुलिस

वाराणसी.BHU में गुरुवार को छात्र गुटों में वर्चस्व की लड़ाई फिर एक बार उजागर हुई। दो गुटों में हुई मारपीट के बाद जमकर पत्थरबाजी हुई। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी दिनेश सिंह कई थानों की पुलिस के साथ परिसर में घुसे। पुलिस ने विश्वविद्यालय प्रॉक्टोरियल बोर्ड के साथ मिल कर पहले छात्रों को समझाने की कोशिश की। बात न बनने पर पुलिस ने छात्रों को दौड़ा कर छात्रावास तक खदेड़ा। इस दौरान छात्रावास में ली गई तलाशी के दौरान छत पर भारी मात्रा ईंट-पत्थर, शराब की बोतलें तथा एक देसी तमंचा भी बरामद हुआ। पुलिस ने 16 छात्रों को हिरासत में ले लिया है।

बता दें कि देवदीपावली के दिन (12 नवंबर) भी बिड़ला छात्रावास चौराहे के पास लालबहादुर शास्त्री (एलबीएस) और बिड़ला छात्रावास के छात्रों के बीच मारपीट हुई थी। इस मामले में लंका थाने में तहरीर भी दी गई है। उस दिन बिड़ला छात्रावास के छात्रों पर एलबीएस के छात्र भारी पड़े थे। उस घटना के 48 घंटे के बाद गुरुवार को बिड़ला छात्रावास के छात्रों का जत्था पहुंचा मैत्री जलपान गृह के पास वहां पहले से ही एलबीएस के छात्र खड़े थे। ऐसे में दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। वहां से निकलकर जब बिड़ला के लड़के हास्टल के करीब पहुंचे तो सूचना पा कर एलबीएस के लड़के भी भारी मात्रा में मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पथराव भी शुरू कर दिया। इस पर कुछ देर के लिए दोनों पक्षों के बीच गुरिल्ला युद्ध सा दृश्य हो गया।

ये भी पढें-बीएचयू हॉस्टल में घुसी पुलिस, छात्रों की जमकर पिटाई व सामान तोड़ने का आरोप

घटना की सूचना प्रॉक्टोरियल बोर्ड को हुई तो उसने पुलिस को बुला लिया। एसपी सिटी दिनेश सिंह के नेतृत्व में सीओ भेलूपुर, एसओ लंका और अन्य कई थाने की पुलिस भी परिसर में पहुंच गई। पुलिस ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड के साथ मिल कर पहले छात्रों को समझाने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनती देख जमीन पर लाठियां पटकते हुए छात्रों को दौड़ा लिया। इस दौरान पीएसी को भी बुला लिया गया।

ये भी पढें-BHU में फिर बवाल, जमकर हुई पत्थरबाजी, कई थानों की पुलिस व PAC ने की घेरेबंदी

पुलिस और प्रॉक्टोरियल बोर्ड के जवानों ने छात्रावासों की तलाशी शुरू की। तलाशी के दौरान लालबहादुर शास्त्री छात्रावास की छत से भारी मात्रा में ईंट-पत्थर, शराब की बोतलें तथा एक देसी तमंचा बरामद हुआ। बताते हैं कि घटना में पुलिस ने 16 छात्रों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि ये बीएचयू के छात्र तो हैं पर छात्रावास में नहीं रहते। फिलहाल बिड़ला और एलबीएस के पास तो स्थिति को पुलिस ने नियंत्रित कर लिया है। वहां तनाव पूर्ण शांति है। एहतियात के तौर पर पीएसी और पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

इस बीच एलबीएस के कुछ छात्रों ने चीफ प्रॉक्टर से पुलिस प्रताड़ना की लिखित शिकायत की है। कहा है कि कमरे में पढ़ाई करने वाले छात्रों को जबरन पीटा गया, सामान तहस-नहस कर दिए गए। जान से मारने की धमकी भी दी गई।

इसी बीच 15-20 की संख्यां में छात्रों का समूह ब्रोचा छात्रावास में घुसा और विज्ञान संस्थान के एक छात्र को मार कर उसका सिर फोड़ दिया। इससे गुस्साए ब्रोचा छात्रावास के छात्र भी हॉस्टल के सामने धरने पर बैठ गए हैं।

बड़ी खबरें

View All

वाराणसी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग