21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BHU की चीफ प्रॉक्टर ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, गठित की रैपिड एक्शन पेट्रोलिंग टीम

चीफ प्रॉक्टर ने कहा बच्चे निःसंकोच और निर्भीक हो कर करें दें किसी तरह की घटना-दुर्घटना की जानकारी, फौरन मिलेगी राहत।

2 min read
Google source verification
बीएचयू की चीफ प्रॉक्टर

प्रो रोयाना सिंह

वाराणसी. काशी हिंदू विश्वविद्यालय की नव नियुक्त महिला चीफ प्रॉक्टर प्रो. रोयाना सिंह ने कार्यभार संभालने के साथ ही विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था के लिए कई कदम उठाए हैं। इसके तहत उन्होने प्रॉक्टोरियल बोर्ड का अलग से हेल्पलाइन नंबर-0542-2369134 जारी किया है। उन्होंने कहा है कि कोई भी छात्र या छात्रा किसी तरह की घटना-दुर्घटना की सुचना तत्काल इस नंबर पर दे सकते हैं। प्रॉक्टोरियल बोर्ड में बने नियंत्रण कक्ष को इस नंबर से सूचना मिलते ही नियंत्रण कक्ष पेट्रोलिंग टीम को सूचित करेगा और फौरन पेट्रोलिंग टीम घटना स्थल पर पहुंचेगी। यह इंतजाम तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

चीफ प्रॉक्टर ने मीडिया को बताया कि परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पेट्रोलिंग टीम गठित की गई है। हर टीम में पांच-पांच सदस्य होंगे। वे निरंतर परिसर में चक्रमण करते रहेंगे। इन पेट्रोलिंग टीम का नाम उन्होंने त्वरित दल रखा है। उन्होंने बताया कि पेट्रोलिंग टीम हर आधे-आधे घंटे पर परिसर के हर प्रमुख मार्गों खास तौर पर महिला महाविद्यालय और महिला छात्रावासों को जाने वाले मार्गों पर पेट्रोलिंग करती रहेगी। इसके लिए तीनों टीमों को चार पहिया वाहन मुहैया कराया गया है। इस वाहन के आगे और पीछे हेल्पलाइन नंबर लिखा होगा। हेल्प लाइन नंबर सभी छात्रावासों में नोटिस बोर्ड पर लिखवा दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि वीसी आवास से त्रिवेणी छात्रावास, महिला महाविद्यालय, रानी लक्ष्मी बाई छात्रावास मार्ग पर अब तक तो अस्थाई बैरिकेडिंग थी उसे स्थाई कर दिया जाएगा।बताया कि अभी तक जो अस्थाई बैरिकेडिंग थी उसकी जगह गर्डर से बैरिकेडिंग की जा रही है। काम शुरू हो गया है, उम्मीद है कि सोमवार तक काम पूरा हो जाएगा। साथ ही कहा कि परिसर में प्रॉक्टोरियल बोर्ड के साइकिल पेट्रोलिंग पर भी जोर दिया जाएगा। ये साइकिल दस्ता महिला छात्रावासों और महिला महाविद्यालय जाने वाले मार्गों पर लगातार पेट्रोलिंग करती रहेगी। कहा कि मैं खुद भी औचक निरीक्षण करूंगी ताकि यह पता चल सके कि पेट्रोलिंग टीमें चाहे वह साइकिल टीम हो या चार पहिया टीम वे निरंतर निर्देशानुसार पेट्रोलिंग कर रहे हैं कि नहीं। बताया कि इसकी शुरूआत आज से ही हो गई है। रविवार को मैने खुद साइकिल चला कर प्रमुख मार्गों और महिला छात्रावासों का मुआयना किया।

चार टीमें करेंगी पेट्रोलिंग

पत्रिका से बातचीत में प्रो. सिंह ने बताया कि प्रॉक्टोरियल बोर्ड की पेट्रोलिंग टीम तीन तरह से काम करेगी। एक साइकिल टीम होगी, दूसरी बाइक, तीसरी चार पहिया वाहन से होगी। साथ ही सुबह छह से सात बजे तक प्रॉक्टरियल बोर्ड की टीम पैदल या जागिंग करते हुए पेट्रोलिंग करेगी। सुबह के समय जागिंग के फिजकल फिटनेस भी होगी। उन्होंने बताया कि शाम के समय तीनों ही टीमें खास तौर पर साइकिल टीम शाम 5.30 से 7.30 बजे तक महिला महाविद्यालय से विधि संकाय, एम्फीथिएटर, आईआईटी, विश्वनाथ मंदिर होते पुनः महिला महाविद्यालय तक आएगी। कहा कि यह वो समय होता है जब लड़कियां विभिन्न विभागों व संस्थानों से अपने छात्रावास या घरों को जाती हैं। उन्होंने बताया कि साइकिल से पेट्रोलिंग की सूरत में एक तो सारी चीजें स्पष्ट रहेंगी, सब कुछ आराम से दिखाई देगा। गाड़ी से जाने से एक तो अराजक तत्व सतर्क हो जाते हैं दूसरे एक झटके में निकल जाने से बहुत सी चीजें मिस हो जाती हैं। ऐसे में साइकिल पेट्रोलिंग को प्रमोट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि छात्राओं पर तो खास ध्यान है ही साथ ही छात्र हों या परिसर में रहने वाले शिक्षक-कर्मचारी परिवारों को भी समुचित सुरक्षा मुहैया कराने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि सड़कों पर पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है। वह भी जल्द ही पूरा हो जाएगा।