
शिवार्चित मिश्रा
वाराणसी. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के 101वें दीक्षांत समारोह में संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के छात्र शिवार्चित मिश्र को सर्वाधिक तीन मेडल (चांसलर मेडल, डॉ विभूति नारायण सिंह मेडल व बीएचयू मेडल) से सम्मानित किया गया। शिवार्चित वेद विभाग के छात्र हैं और वह आजीवन वेद में ही शोध करना चाहते हैं। पत्रिका से बातचीत में उन्होंने कहा कि वेदों में इतना कुछ है कि उस पर एक जीवन भी शोध के लिए कम पड़ेगा। ऐसे में मैं इस विद्या में ही शोध करना चाहता हूं। इसे आम लोगों से जोड़ना चाहता हूं, इसे रोजगारपरख बनाना चाहता हूं।
शिवार्चित ने कहा वैज्ञानिक शोध में यह प्रमाणित हुआ है कि स्पेस यानी अंतरिक्ष में ऊं की गूंज है। ऐसे में अगर वेद के स्वर व शब्दों पर अध्यय किया जाए तो अंतरिक्ष में हम कूट भाषा में बात कर सकते हैं। बताया कि वेद में सिर्फ "अ" को ही 18 तरह से उच्चारित किया जा सकता है। ऐसे में तमाम ऐसे शब्द व स्वर हैं जिनका इस्तेमाल कर हम अंतरिक्ष विज्ञान को काफी कुछ दे सकते हैं।
उऩ्होंने कहा कि वेदों के शब्दों को काफी कठिन मान लिया गया है, लेकिन उन्हें आम लोगों से भी जोड़ा जा सकता है। ऐसा करके वेद को रोजगार का साधना भी बनाया जा सकता है। कहा कि मेरा प्रयास होगा कि छोटे स्तर पर काम करके वेद को रोजगार से जोड़ा जाए। कहा कि मुझे अगर वेद पर आजीवन शोध का मौका मिला तो पूरा प्रयास होगा कि इसे संस्कार और रोजगार से जोड़ा जाए। इसके लिए पहले वेद को समाज से जोड़ना होगा।
व्यक्तिगत चर्चा में उन्होंने बताया कि वह संस्कृत शिक्षा की बजाय खेलों पर ध्यान देना चाहते थे, लेकिन पिता जी ने वेद पर अध्ययन करने को प्रेरित किया। वैसे मेरी मां भी संस्कृत व्याकरणाचर्य हैं। लिहाजा उन्होंने भी मुझे प्रेरित किया। बताया कि मैं तो मार्शल आर्ट्स से जुड़ा रहा। कराटे में नेशनल में सिल्वर मेडल और स्टेट में गोल्ड मेडल भी जीता है।
इस उपलब्धि के लिए उन्होंने अपने सहपाठी, वरिष्ठों, गुरुजनों और माता पिता को देना चाहता हूं। इन सभी ने कदम-कदम पर मुझे प्रेरित किया।
बता दें कि शिवार्चित मिश्रा को वर्ष 2019 की समस्त स्नातकोतर परीक्षाओं में सर्वोच्च संचयी ग्रेड प्वाइंट (सीजीपीए) प्राप्त करने के लिए चांसलर पदक व स्व महाराजा विभूति नारायण सिंह स्वर्ण पदक तथा आचार्य वेद (शुक्ल यजुर्वेद) परीक्षा 2019 में प्रथम स्थान पाने पर बी.एच.यू. पदक प्रदान किया गया है।
Published on:
23 Dec 2019 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
