
केंद्रीय विद्यालय के गेट पर बैठी रोती-बिलखती मयंक की बहन
वाराणसी. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) केंद्रीय विद्यालय के नौवीं कक्षा के छात्र मयंक की खुदकुशी के बाद परिवार पर मानों वज्रपात हो गया है। मां पहले से ही अवसादग्रस्त हैं। पिता की हालत भी अच्छी नहीं। बहन का रो-रो कर बुरा हाल है। ऐसे में मयंक की बड़ी बहन तनीशा यादव ने वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मार्मिक पत्र लिखा है। बता दें कि मयंक की बहन भी उसी केंद्रीय विद्यालय में 10वीं की छात्रा है। उसने विद्यालय प्रशासन पर कार्रवाई करने और भाई को न्याय दिलाने की मांग की है। उधर मयंक के दोस्त भी गमगीन हैं। हालांकि उन्होंने भी विरोध जताया है।
प्रधानमंत्री को संबोधित पत्र में लिखा..
मयंक की बहन ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में केंद्रीय विद्याय बीएचयू के पूरे स्टॉफ की जानकारी दी है। बताया है कि पूरा विद्यालय परिवार ही छात्रों को लगातार प्रताड़ित करता रहता है। छात्रों की पिटाई और स्कूल से बाहर निकालने की धमकी दी जाती है। इस बाबत लगातार केंद्रीय विद्यालय संगठन और बाल संरक्षण आयोग से शिकायत की जा रही है। बावजूद इसके कोई सुनवाई नहीं हुई। स्कूल के प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, कुछ अध्यापक और यहां तक कि परिचारक तक का व्यवहार तानाशाह की तरह है। बताया है कि प्रधानाचार्य ने 4 दिन पहले प्रार्थना सभा में बच्चों को 6 महीने के लिए निलंबित करने की धमकी दी थी। जहां तक भाई मयंक का मामला है तो प्रधानाचार्य व उप प्रधानाचार्य ने 25-30 थप्पड़ मारकर सबके सामने पिता की बेईज्जती की। उसने लिखा कि प्रधानमंत्री जी स्कूल संगठन यदि पहले ही इन लोगों पर कार्रवाई करता तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती। भाई को खुदकुशी नहीं करनी पड़ती।
स्कूल प्रशासन पर कार्रवाई की मांग
उसने प्रधानाचार्य और उप प्रधानाचार्य को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त करने की मांग की है। साथ ही दोनों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि मृत भाई मयंक को न्याय मिल सके। उसने प्रधानाचार्य और सहित अन्य स्टॉफ की मानसिक स्थिति की जांच की मांग भी की है।
विद्यालय के छात्र गुस्से में
इस बीच केंद्रीय विद्यालय के छात्र मयंक की खुदकुशी के बाद धरना-प्रदर्शन भी शुरू हो गया है। स्कूल के छात्रों ने विद्यालय के मुख्य द्वार बैठ कर अपने दोस्त को न्याय दिलाने के लिए आवाज बुलंद की। वो दोस्त की मौत से गमगीन भी हैं और गुस्से में भी। धरना दे रहे छात्रों का कहना था कि उप प्रधानाचार्य को निलंबित करने की भी मांग की।
Published on:
02 Aug 2022 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
