26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CWUR Rankings 2017: बीएचयू भारत की 15 यूनिवर्सिटी में नौवें स्थान पर

तमाम विसंगतियों के बाद काशी हिंदू विश्वविद्यालय को मिला यह स्थान, जानिये देश के शीर्ष विश्विद्यालयों में और कौन-कौन..

2 min read
Google source verification
बीएचयू

बीएचयू

डॉ अजय कृष्ण चतुर्वेदी

वाराणसी. तमाम विसंगतियों को दरकिनार करते हुए काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने इस बार सीडब्ल्यूयूआर द्वारा जारी दुनिया के टॉप 500 विश्वविद्यालयों की सूची में भारत से तीन विश्वविद्यालयों को स्थान मिला है। लेकिन बीएचयू ने जबरदस्त छलांग लगाई है। दुनिया के शीर्ष विश्वविद्यालयों की सूची के करीब पहुंचने वालों में काशी हिंदू विश्वविद्यालय को मौका मिला है। बीएचयू को देश के 15 शीर्ष विश्वविद्यालयो में नौवां स्थान हासिल हुआ है।

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में हाल के दिनों का माहौल भले खराब हो, लेकिन ऐसे समय में सीडब्ल्यूयूआर द्वारा जारी विश्वविद्यालयों क श्रेष्ठता सूची में बीएचयू का नाम शामिल होना एक अच्छी खबर है। खास तौर पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं के लिए यह खुशखबरी है। बीएचयू की सिर्फ आलोचना करने वालों के लिए यह करारा जवाब है।यह सूची बताती है कि इस विश्वविद्यालय में पठन-पाठन का स्तर उत्तर भारत ही नहीं देश भर की अन्य यूनिवर्सिटी से कही बेहतर है। मानव संसाधनों की भी स्थिति अन्य विश्वविद्यालयों की तुलना में कहीं बेहतर है। विश्वविद्यालय के 101 वर्ष में मिली यह उपलब्धि खास मायने रखती है। बीएचयू की इस उपलब्धि पर समाज विज्ञान संकाय के निवर्तमान डीन प्रो. मंजीत चतुर्वेदी ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने इसे अपने फेसबुक वॉल पर शेयर किया है।

वर्ल्ड रैंकिंग के तहत भारत के 15 शीर्ष विश्वविद्यालय

विश्वविद्यालय- रैकिंग

1-दिल्ली विश्वविद्यालय- 397
2-आईआईटी दिल्ली- 399
3-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बंगलूरू- 470
4-पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़- 550
5-आईआईटी मद्रास- 607
6-आईआईटी खडगपुर- 616
7-आईआईटी रुड़की- 617
8-टाटा इस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च, मुंबई- 631
9-बनारस हिंदू विश्वविद्यालय- 673
10-आईआईटी बॉंबे- 683
11-जवाहर लाल नेहरू सेंटर फॉर एडवांस साइंटिफक रिसर्च, बंगलूरू- 722
12-ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, नई दिल्ली- 790
13-आईआईटी कानपुर- 831
14-जादवपुर यूनिवर्सिट, कोलकाता- 907
15- यूनिवर्सिटी ऑफ कलकत्ता- 922

विश्व रैंकिंग वाले विश्वविद्यालय (CWUR 2017)

1- हावर्ड यूनिवर्सिटी, यूएसए
2-स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, यूएसए
3-मैसाचुसेट्स (Massachusetts )इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी, यूएसए
4-यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज, यूके
5-यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड, यूके
6-कोलंबिया यूनिवर्सिटी, यूएसए
7-यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, यूएसए
8-यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो, यूएसए
9-प्रिंसेंटोन यूनिवर्सिटी, यूएसए
10-याले यूनिवर्सिटी, यूएसए