30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BHU के वैज्ञानिक की मिली लाश, सुबह घर से बाहर निकले देखा था पड़ोसियों ने

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के भूकंप वैज्ञानिक डॉ. रोहतास कुमार की बुधवार दोपहर उनके सरकारी आवास में लाश मिली है। अभी कुछ दिन पहले ही उनकी पत्नी उनसे मिलकर गई थीं।

less than 1 minute read
Google source verification
BHU scientist's body found, found dead after noon

यह डॉ. रोहतास कुमार की फाइल फोटो है।

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के भूकंप वैज्ञानिक डॉ. रोहतास कुमार की बुधवार दोपहर उनके सरकारी आवास में लाश मिली है। वह BHU परिसर में बने टीचर्स अपार्टमेंट के 8वें फ्लोर पर रहते थे। अभी कुछ दिन पहले ही उनकी पत्नी उनसे मिलकर गई थीं।

पड़ोसियों के अनुसार, बुधवार सुबह 8 बजे प्रोफेसर कूड़ा फेंकते हुए दिखे थे। दोस्तों के कई बार फोन करने पर भी जब कोई जवाब नहीं मिला तो वह दोपहर में वैज्ञानिक के फ्लैट में आए।

वैज्ञानिक के दोस्तों ने किसी तरह से मेन गेट खोला। इसके बाद जब अंदर गए तो वहां का दरवाजा भी अंदर से लॉक था। फिर दोस्तों ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड को फोन पर सूचना दी। शाम करीब 5 बजे गार्ड ने दरवाजा तोड़ा तो डॉ. रोहतास बेड पर पड़े मिले। बिल्डिंग में रहने वाले एक डॉक्टर को बुलाकर चेक कराई तो कोई हरकत नहीं थी।

परिजनों के आने पर होगा पोस्टमॉर्टम
इसके बाद सभी उन्हें लेकर सर सुंदरलाल अस्पताल गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि डॉ. रोहतास के शव को BHU मोर्चरी में रखवा दिया गया है। शुक्रवार को प‌रिजनों के आने के बाद पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।

हरियाणा के रहने वाले थे प्रोफेसर
40 साल के डॉ. रोहतास कुमार मूल रूप से वह हरियाणा के करनाल के रहने वाले थे। 2016 से काशी हिंदू विश्वविद्यालय में जियो फिजिक्स डिपार्टमेंट में सहायक प्रोफेसर के पद पर नियुक्त थे।