12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्मार्ट सिटी वाराणसी के व्यस्ततम मार्ग रथयात्रा पर धंसी सड़क, जिम्मेदार बेपरवाह

है वीवीआईपी मार्ग, बीच रास्ते धंसी है सड़क। वेस्ट कंटेनर और पेड़ की डाल लगा कर छोड़ दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
बनारस के व्यस्ततम मार्ग पर धंसी सड़क

बनारस के व्यस्ततम मार्ग पर धंसी सड़क

वाराणसी. ये है स्मार्ट सिटी बनारस प्रशासन का हाल। पीएम के संसदीय क्षेत्र के विकास का हाल। शहर के अति व्यवस्ततम मार्ग रथयात्रा-भेलूपुर मार्ग पर बैसेंट थियोसाफिकल स्कूल से सामने सड़क धंस गई है। बड़ा सा गड्ढा हो गया है। लेकिन उसकी मरम्मत करना तो दूर की बाद नगर निगम, ट्रैफिक विभाग इतनी भी जहमत नहीं उठा सका कि गड्ढ़े के आस-पास बैरकेडिंग कर सके। ऐसे में लोगों ने गड्ढे में पेड़ की डाल रख दी। फिर नगर निगम का वेस्ट कंटेनर खींच कर लाए और गड्ढ़े के एक तरफ रख दिया। धंसी सड़क के गड्ढे में बालू भी डाला गया है। अब रात के अंधेरे में कोई गिरता है तो गिरे अपनी बला से। इससे शहर के किसी जिम्मेदा को फर्क नहीं पड़ता। अभी रविवार को ही पत्रिका ने पांडेयपुर इलाके की सड़क का हाल दिखाया था जहां लीकेज ठीक करने के लिए खोदी गई सड़क को यूं ही छोड़ दिया गया था जिसमें ट्रक धंस गया था। अब इस अति व्यस्त मार्ग की धंसी सड़क को नागरिकों के करम पर छोड़ दिया है। ये मार्ग शेष शहर को बीएचयू से जोड़ता है। बीएचयू से कचहरी, कैंट रेलवे स्टेशन, रोडवेज को जोड़ता है। हमेशा लगता है जाम।