
बनारस के व्यस्ततम मार्ग पर धंसी सड़क
वाराणसी. ये है स्मार्ट सिटी बनारस प्रशासन का हाल। पीएम के संसदीय क्षेत्र के विकास का हाल। शहर के अति व्यवस्ततम मार्ग रथयात्रा-भेलूपुर मार्ग पर बैसेंट थियोसाफिकल स्कूल से सामने सड़क धंस गई है। बड़ा सा गड्ढा हो गया है। लेकिन उसकी मरम्मत करना तो दूर की बाद नगर निगम, ट्रैफिक विभाग इतनी भी जहमत नहीं उठा सका कि गड्ढ़े के आस-पास बैरकेडिंग कर सके। ऐसे में लोगों ने गड्ढे में पेड़ की डाल रख दी। फिर नगर निगम का वेस्ट कंटेनर खींच कर लाए और गड्ढ़े के एक तरफ रख दिया। धंसी सड़क के गड्ढे में बालू भी डाला गया है। अब रात के अंधेरे में कोई गिरता है तो गिरे अपनी बला से। इससे शहर के किसी जिम्मेदा को फर्क नहीं पड़ता। अभी रविवार को ही पत्रिका ने पांडेयपुर इलाके की सड़क का हाल दिखाया था जहां लीकेज ठीक करने के लिए खोदी गई सड़क को यूं ही छोड़ दिया गया था जिसमें ट्रक धंस गया था। अब इस अति व्यस्त मार्ग की धंसी सड़क को नागरिकों के करम पर छोड़ दिया है। ये मार्ग शेष शहर को बीएचयू से जोड़ता है। बीएचयू से कचहरी, कैंट रेलवे स्टेशन, रोडवेज को जोड़ता है। हमेशा लगता है जाम।
Published on:
04 Jun 2018 04:51 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
ट्रेंडिंग
