scriptपीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में बीजेपी को बड़ा झटका, सहयोगी दल के प्रत्याशी ने कर दिया नामांकन | BJP and Sbhaspa break alliance in Nagar Nigam Election 2017 | Patrika News
वाराणसी

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में बीजेपी को बड़ा झटका, सहयोगी दल के प्रत्याशी ने कर दिया नामांकन

भगवा पार्टी को सबक सिखाने की धमकी, जानिए क्या है कहानी

वाराणसीNov 07, 2017 / 07:58 pm

Devesh Singh

Sbhaspa Mayor candidate in Varanasi

Sbhaspa Mayor candidate in Varanasi

वाराणसी. पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय बनारस में बीजेपी को मंगलवार को तगड़ा झटक लगा है। बीजेपी ने यहां पर हो रहे मेयर के चुनाव को अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्र बना लिया है। बीजेपी के सहयोगी दल सुभासपा के प्रत्याशी ने मेयर पद पर नामांकन करके भगवा पार्टी को तगड़ा झटका दिया है। इससे साफ हो जाता है कि नगर निगम चुनाव में बीजेपी व सुभासपा का गठबंधन टूट गया है।
यह भी पढ़े:-नामांकन जुलूस में मेयर पद के प्रत्याशियों ने दिखायी ताकत, सभी ने किया जीत का दावा


पीएम नरेन्द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र होने के चलते बनारस मेयर की सीट बीजेपी के लिए सबसे खास है। इस सीट पर 1995 से चुनाव हो रहा है और चारों बार बीजेपी के मेयर प्रत्याशी ही चुनाव जीते हैं। अब तो काशी के सांसद देश के पीएम नरेन्द्र मोदी है। बीजेपी को इस सीट पर हार मिलती है तो उसका बहुत गलत संदेश जायेगा। यूपी चुनाव 2017 में बीजेपी व सुभासपा का गठबंधन हुआ था उसके बाद बीजेपी को यूपी में प्रचंड बहुमत मिला है। माना जा रहा है कि सुभासपा से गठबंधन होने के चलते ही बीजेपी को राजभर वोट मिले हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार के गठबंधन के बाद से बीजेपी व सुभासपा के संबंध खराब होते चले गये थे। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बयान से भी बीजेपी की जमकर किरकिरी हो रही थी। उसी समय कयास लगाया जा रहा था कि यह गठबंधन अधिक दिन नहीं चलने वाला है और मात्र आठ माह के समय में ही यह गठबंधन टूट गया। नगर निगम चुनाव में इस बात का खुलासा हो गया है। सुभासपा के बैनर तले आरती पटेल ने मेयर पद पर नामांकन कर दिया है। इस दौरान सुभासपा के नेताओं ने कहा कि मेयर पद पर उनकी पार्टी बीजेपी का घमंड तोड़ देगी। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी को हरा कर हम अपनी ताकत बता देंगे।
यह भी पढ़े:-बिजली विभाग के कर्मचारी को गोली मार कर लाखों की लूट, आरपीएफ कर्मी से भी छीने पैसे
सुभासपा के प्रदेश अध्यक्ष ने खोली कलई
सुभासपा के प्रदेश अध्यक्ष आनंद मिश्रा ने पत्रिका को बताया कि बीजेपी से सीट को लेकर वार्ता हुई थी, लेकिन बीजेपी ने सीट नहीं दी तो हम अकेले ही चुनाव में उतर गये हैं। नगर निगम चुनाव में बीजेपी से गठबंधन टूट गया है। आनंद मिश्रा ने कहा कि ५० सीट पर हमारे प्रत्याशी नामांकन कर चुके हैं। नगर पालिका परिषरद, नगर निगम व नगर पंचायत शामिल है। अभी १० तक नामांकन होना है इसलिए सुभासपा के और प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिन जगहों पर हमारे प्रत्याशी को सिंबल नहीं मिल पाये हैं और बिना सिंबल के ही उन लोगों ने नामांकन किया है, वहां पर हमारे नेता जाकर अपना झंडा देकर प्रत्याशियों को चुनाव जीतायेंगे।
यह भी पढ़े:-बीजेपी मेयर पद की प्रत्याशी का १० वीं पास लड़के पर आया था दिल, ऐसे करनी पड़ी थी शादी
अपना दल सोनेलाल ने भी बनायी दूरी
अपना दल सोनेलाल ने पहले ही बीजेपी पर टिकट नहीं देने का आरोप लगाते हुए चुनाव लडऩे से इंकार कर दिया है और किसी प्रत्याशी को मैदान में नहीं उतारा है। इससे बीजेपी को बड़ी राहत मिली है, लेकिन सुभासपा के मैदान में उतरने से बीजेपी को नुकसान होना तय है। सुभासपा प्रत्याशी को जितने वोट भी मिलेंगे उतना भगवा पार्टी को नुकसान होगा।
यह भी पढ़े:-सपा के प्रत्याशी से हो सकता बीजेपी को लाभ, कांग्रेस की कठिन हो जायेगी राह
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो