10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजेपी के इस मुस्लिम नेता ने बताया कि क्यों भगवा दल से दूर हो रहे अल्पसंख्यक वोटर

कहा पार्टी में नहीं मिलता है सम्मान, कैरान उपचुनाव में हार के बाद करना चाहिए मंथन

2 min read
Google source verification
BJP Leader Sofian Khan

BJP Leader Sofian Khan

वाराणसी. बीजेपी से मुस्लिम वोटर क्यों दूर होते जा रहे हैं। कैराना उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी की हार का पार्टी में मंथन चल रहा होगा। ऐसे में पार्टी को सोचना चाहिए कि मुस्लिम मतदाता क्यों नहीं जुड़ रहे हैं। यह बात आजमगढ़ के बीजपी के अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष सोफियान खान का कहना है। उन्होंने कहा कि बीजेपी में शिया लोगों को सम्मान मिलता है जबकि सुन्नी समुदाय भी पार्टी के पक्ष में मतदान करता है इसके बाद भी उनकी अनदेखी की जाती है।
यह भी पढ़े:-गंभीर रूप से घायल जेई के लिए बनाया गया ग्रीन कॉरीडोर, एयर एम्बुलेंस से भेजा गया एम्स


सोफियान खान ने कहा कि यूपी विधानसभा 2017 में बीजेपी को 10 प्रतिशत मत मिले थे। उसके बाद बीजेपी ने मोहसिन रजा व गैरूल हसन को उच्च पदों पर बैठाया। इसे बीजेपी का इनाम माना जाता है। सोफियान खान का दावा है कि शिया लोग सपा व बसपा के पक्ष में वोट करते हैं इसके बाद भी उन्हें मंत्री पद दिया जाता है। बीजेपी के सुन्नी कार्यकर्ता भी पार्टी के लिए दिन-रात एक कर देते हैं लेकिन जब सरकार बनती है तो सुन्नी मुसलमानों को हाशिए पर डाल दिया जाता है। बीजेपी में शिया मुसलमानों पर विशेष ध्यान दिया जाता है और सुन्नी मुसलमान पार्टी के लिए जितना भी कर ले, उन्हें सम्मान नहीं मिलता है। सोफियान खान ने कहा कि मुस्लिम आबादी की बात करे तो 90से अधिक प्रतिशत मुसलमान सुन्नी है और बहुत कम ही शिया है। इसके बाद भी सुन्नी मुसलमान को पार्टी में महत्वपूर्ण पद नहीं दिया जाता है। बीजेपी के विरोधी दलो में आबादी के अनुपात से प्रतिनिधित्व दिया जाता है लेकिन हमारी पार्टी में ऐसा नहीं है।
यह भी पढ़े:-बसपा के बाद सपा को तगड़ा झटका देगी बीजेपी, पहली बार इन वोटरों पर लगाया दांव

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को लिखा पत्र
सोफियान खान ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिख कर सुन्नी मुसलमानों को अधिक प्रतिनिधित्व देने की मांग की है उन्होंने कहा कि संसदीय चुनाव २०१९ आने वाला है बीजेपी को हराने के लिए विरोधी दल एक हो रहे हैं यदि हम सुन्नी मुसलमानों को सही प्रतिनिधित्व देंगे तो विरोधी दल कुछ नहीं कर पायेगा। उन्होंने कहा कि अभी भी समय है और इस मुद्दे पर रणनीति बना कर हम फिर से प्रचंड बहुमत पा सकते हैं।
यह भी पढ़े:-पहली बार पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में किसी मंत्री ने खोली सीएम योगी सरकार की कलई, मचा हड़कंप