
BJP MLA Saurabh Srivastava
वाराणसी. निर्धारित समय के बाद भी बनारस में दुकानों से धड़ल्ले से शराब बेची जाती है। पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगती है या पुलिस वहां तक पहुंचना ही नहीं चाहती है। बीती रात बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव जब एक कंपनी द्वारा बिना अनुमति के तार डालने वाले प्रकरण की जांच के लिए सिगरा से महमूरगंज निकले थे तो उन्होंने देखा कि आठ साल का लड़का शराब खरीद रहा है। बीजेपी विधायक ने तुरंत ही अपना वाहर रोकवाया और लड़के को पकड़ लिया।
यह भी पढ़े:-27 साल से पुलिस पांच रुपये में इन लोगों को खिला रही थी खाना
पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस के कैंट से विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने पहले तो लड़के को डाटा और देखा कि शराब की दुकान का शटर बंद था उसके बाद भी बच्चे के हाथ में शराब थी इस पर बच्चे ने बताया कि शटर के नीचे से पैसा डालने पर शराब मिल जाती है। बीजेपी विधायक ने अपने सहयोगी से ऐसा करने को कहा। विधायक के सहयोगी ने जब शटर के नीचे बने एक स्थान पर पैसा लेकर हाथ डाला तो थोड़ी देर शराब की बोतल मिल गयी। बीजेपी विधायक ने सबसे पहले बच्चे के माता-पिता को बुलाया और उन्हें भी डाटा। इसके बाद उन्होंने तुरंत ही सिगरा पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले तो शटर को खुलवाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं खुला। दुकान के अंदर बैठे दुकानदार ने जब शटर नहीं खोला तो पुलिस ने शटर तोड़ कर दुकान के अंदर प्रवेश किया। इसके बाद पुलिस ने कर्मचारी को हिरासत में लेते हुए दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी अपने कब्जे में किया। विधायक के हस्तक्षेप के कारण पुलिस को इस मामले में मुकदमा दर्ज करना पड़ा है।
यह भी पढ़े:-MBBS की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर, सरकार कर सकती है इस योजना को लागू
रात 10 बजे के बाद भी अवैध ढंग से बिक रही थी शराब
आबकारी नियमानुसार रात 10 बजे के बाद शराब की दुकान से शराब नहीं बेची जा सकती है इसके बाद भी महमूरगंज के पास स्थित शराब की दुकान से रात 10.40 बजे शटर गिरा कर शराब बेची जा रही थी। बनारस में कई देशी व विदेशी मदिरा की दुकाने हैं जो निर्धारित समय से पहले ही खुल जाती है और आधी रात तक यहां पर गोपनीय तरीके से शराब बेची जाती है। पुलिस को इसकी जानकारी भी होती है लेकिन एक निश्चित लाभ के लालच में पुलिस आंख बंद करके बैठ जाती है।
यह भी पढ़े:-गंगा की उफनती लहरो में भी बोट से बाढ़ पीडि़तो से मिलने गये सीएम योगी आदित्यनाथ
Published on:
25 Sept 2019 01:09 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
