5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP में BJP सांसद ने भाजपा विधायक को जूतों से पीटा

संत कबीर नगर में कार्ययोजना समिति की बैठक के दौरान सांसद शरद त्रिपाठी और विधायक राकेश सिंह के बीच हुई मारपीट।

less than 1 minute read
Google source verification
MP MLA Marpeet

सांसद विधायक मारपीट

वाराणसी/संत कबीर नगर. उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में बीजेपी में अंतर्कलह और गुटबाजी खुलकर सामने आ गयी है। बुधवार को वहां संतकबीर नगर के जिला कलेक्ट्रेट में कार्ययोजना समिति की बैठक के बीच ही भारतीय जनता पार्टी के सांसद शरद त्रिपाठी और मेंहदावल से भाजपा विधायक राकेश सिंह के बीच मारपीट हो गयी। दोनो जनप्रतिनिधियों की लड़ाई देख अधिकारी भी सहम गए। किसी तरह पुलिस व वहां मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने दोनों में बीच बचाव कर मामला शांत कराया। सांसद व विधायक की इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

बुधवार को जिला कार्ययोजना समिति की बैठक में सांसद शरद त्रिपाठी के साथ ही मेंहदावल विधायक राकेश सिंह भी मौजूद थे। एक कार्ययोजना के शिलापट्ट पर संसद अपना नाम न लिखा देख भड़क गए। इसको लेकर सांसद व विधायक के के बीच कहासुनी शुरू हो गयी। इसी दौरान सांसद ने जूता निकालकर विधायक को पीट दिया। विधायक जी भी पीछे नहीं रहे और सांसद पर थप्पड़ जड़ दिये।