संत कबीर नगर में कार्ययोजना समिति की बैठक के दौरान सांसद शरद त्रिपाठी और विधायक राकेश सिंह के बीच हुई मारपीट।
वाराणसी/संत कबीर नगर. उत्तर प्रदेश के
संत कबीर नगर में बीजेपी में अंतर्कलह और गुटबाजी खुलकर सामने आ गयी है। बुधवार को वहां संतकबीर नगर के जिला कलेक्ट्रेट में कार्ययोजना समिति की बैठक के बीच ही भारतीय जनता पार्टी के सांसद शरद त्रिपाठी और मेंहदावल से भाजपा विधायक राकेश सिंह के बीच मारपीट हो गयी। दोनो जनप्रतिनिधियों की लड़ाई देख अधिकारी भी सहम गए। किसी तरह पुलिस व वहां मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने दोनों में बीच बचाव कर मामला शांत कराया। सांसद व विधायक की इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।