पांच राज्यों का चुनाव परिणाम रविवार को आ रहा है। सुबह से ही लोग अपने टीवी स्क्रीन से चिपके हुए हैं। वहीं दोपहर बाद तक पांचों राज्यों में स्थिति साफ़ हो गई है। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में आ रही है। मध्य प्रदेश में मजबूत वापसी और राजस्थान में कांग्रेस के सफाए से भाजपा कार्यकर्त्ता खुशी से झूम उठे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र काशी में कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। गोदौलिया इलाके में गीता मंदिर के पास भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने जश्न मनाया और प्रधानमंत्री और सीएम कटऑउट को मिठाई खिलाई। इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं ने ढोल की थाप पर जमकर डांस किया और एक दूसरे को मिठाई खिलाई।