
BJP Prabuddh Sammelan from 5th September at all 403 UP Assembly
वाराणसी. BJP Prabuddh Sammelan from 5th September at all 403 UP Assembly. शिक्षक दिवस के मौके पर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश (BJP) में प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित कर रही है। इस दिन यूपी के 18 महानगरों में प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलनों का आयोजन होने जा रहा है। ऐसे मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) वाराणसी में पार्टी द्वारा आयोजित वर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे। आज यानी रविवार 5 सितंबर को मुख्यमंत्री का वाराणसी दौरा है। मुख्यमंत्री के अलावा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह प्रयागराज में और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह अयोध्या में भाषण देने वाले हैं। इसी के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या कानपुर में, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल लखनऊ में इस सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
403 विधानसभाओं में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलनों का आयोजन
राज्य में आज से शुरू होने जा रहे प्रबुद्ध सम्मेलन के कार्यक्रम के तहत सोमवार 6 सितंबर से 20 सितंबर के बीच प्रदेश की 403 विधानसभाओं में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलनों का आयोजन होने वाला है। सम्मेलन की शुरुआत पांच सितंबर से हो रही है। ऐसे में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी में पार्टी द्वारा आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करने वाले हैं। इस सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान गाजियाबाद में, वीके सिंह मेरठ में, साध्वी निरंजन ज्योति झांसी में, भानु प्रताप वर्मा मुरादाबाद में, कौशल किशोर नोएडा में, बीएल वर्मा बरेली में, पंकज चैधरी गोरखपुर में और अजय मिश्रा टेनी भी शाहजहांपुर में पार्टी द्वारा आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करने वाले हैं।
Published on:
05 Sept 2021 09:48 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
