10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे काशी, बाबा कालभैरव का लिया आशीर्वाद, विश्वनाथ धाम में टेका मत्था

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज यानी सोमवार को काशी पहुंचे। उन्होंने बाबा काल भैरव का दर्शन- पूजन किया। इसके बाद काशी विश्वनाथ धाम में मत्था टेका और पीएम मोदी के साथ पार्टी की जीत के लिए प्रार्थना की।

2 min read
Google source verification
BJP President JP Nadda took blessings of Baba Kalbhairav and Vishwanath Dham

लोकसभा चुनाव के बीच विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से लगातार जीत के दावे किए जा रहे हैं। किसी का दावा है कि वो 400 पार करेगा, तो किसी का दावा है कि उसे सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता, लेकिन अब सत्ता की चाबी सौंपनी किसे है, इसकी तस्वीर चार जून को स्पष्ट हो जाएगी। इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को काशी पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा काल भैरव का दर्शन- पूजन किया। उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम में मत्था टेका। उन्होंने बीजेपी की जीत का आशीर्वाद मांगा।

यह भी पढ़ें:ओपी राजभर के बेटे के समर्थन में पीएम मोदी ने किया जनसभा, बोले- सपा और कांग्रेस के परिवारवाद ने पूर्वांचल को बनाया माफिया

15 दिनों में चौथी बार काशी पहुंचे हैं जेपी नड्डा

इसके बाद वे मारवाड़ी समाज भवन में प्रबुद्धजनों के साथ बैठक करेंगे। जेपी नड्डा पिछले 15 दिनों में चार बार बनारस आकर चुनाव प्रचार की समीक्षा कर चुके हैं। लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए देशभर में 300 से भी अधिक भाजपा पदाधिकारी चुनावी ड्यूटी पर लगे हुए हैं।

पीएम मोदी ने काशीवासियों को लिखी थी चिट्ठी

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशीवासियों को चिट्ठी लिखी थी। चिट्ठी में उन्होंने सभी लोगों से चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की थी। उन्होंने अपने पत्र में कहा था कि काशी के लोगों के प्यार ने मुझे पक्का बनारसी बना दिया है। आप लोगों का प्यार मुझे हमेशा आपके बीच में ले आता है। काशी आकर मुझे ऐसा लगता है कि मैं अपने परिवार के बीच आया हूं। आप लोगों ने मुझे अपने जैसा प्यार दिया है।

पीएम मोदी ने अपनी चिट्ठी में लिखा था कि यहां एक जून को मतदान है। आप लोगों के आत्मीय प्रेम ने मुझे बनारसी बना दिया है। आप सबसे निवेदन है कि एक जून को एक- एक वोट बीजेपी के पक्ष में जाए। आपके वोट की ताकत से ही देश के भविष्य का निर्माण होगा। गत 10 सालों में मैंने काशी के विकास के लिए जो- जो संकल्प लिए थे, उसे पूरा किया है, क्योंकि आप लोगों की समृद्धि ही मेरा मूल कर्तव्य है।

यह भी पढ़ें:देश में इंडिया गठबंधन की आंधी, वाराणसी में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पीएम मोदी पर बोला हमला