19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजभर वोटर्स पर सबकी नजर, काशी में महाराजा सुहेलदेव के नाम पर भवन व पार्क बनवाएगी बीजेपी

पूर्वी उत्तर प्रदेश की करीब 22 विधानसभा सीटों पर राजभर वोटर्स का प्रभुत्व है, खासकर गाजीपुर, बलिया, मऊ, जौनपुर, देवरिया और आजमगढ़ जैसे जिलों में यह किसी भी प्रत्याशी को हराने और जिताने की ताकत रखते हैं

less than 1 minute read
Google source verification
rajbhar.jpg

गाजीपुर, बलिया, मऊ, जौनपुर, देवरिया और आजमगढ़ जैसे जिलों में यह किसी भी प्रत्याशी को हराने और जिताने की ताकत रखते हैं।

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
वाराणसी. यूपी विधानसभा चुनाव में भले ही वक्त है, लेकिन सभी दल अभी से ही जातीय व क्षेत्रीय समीकरण साधने की कवायद में जुटे हैं। पूर्वांचल के राजभर वोटर्स को साधने लिए भारतीय जनता पार्टी पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में महाराजा सुहेलदेव राजभर नाम से पार्क और भवन बनवाने का ऐलान किया है। पूर्वांचल की करीब 22 विधानसभा सीटों पर राजभर वोटर्स का प्रभुत्व है। खासकर गाजीपुर, बलिया, मऊ, जौनपुर, देवरिया और आजमगढ़ जैसे जिलों में यह किसी भी प्रत्याशी को हराने और जिताने की ताकत रखते हैं।

योगी आदित्यनाथ की सरकार में मंत्री रहे ओम प्रकाश राजभर भाजपा से अलग होने के बाद से लगातार सक्रिय हैं। प्रदेश में छोटे-छोटे दलों को मिलाकर भागीदारी संकल्प मोर्चा तैयार कर चुके हैं। राजभर वोटर्स के बीच उनकी ताकत कम करने के लिए अनिल राजभर को योगी कैबिनेट में प्रमोट किया गया है। मंत्री अनिल राजभर लगातार राजभर वोटर्स के बीच जा रहे हैं। गुरुवार को अनिल राजभर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने सारनाथ में भवन और पार्क का शिलान्यास भी कर दिया। कार्यक्रम में राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर पर निशाना साधते हुए कहा कि खुद को राजभरों का मसीहा कहने वाले आज देशविरोधी काम करने वाले ओवैसी जैसे लोगों के साथ गठबंधन करके महाराजा सुहेलदेव की प्रतिष्ठा से खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महाराजा सुहेलदेव को पीएम मोदी और सीएम योगी ने असली सम्मान दिया है।

यह भी पढ़ें : भाजपा, बसपा या सुभासपा, यूपी में राजभर वोटर किसके साथ?