
PM Modi birthday
PM Modi Birthday :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर वाराणसी भाजपा ने बड़ी तैयारी की है। एमएलसी और लोकसभा वाराणसी प्रभारी अश्वनी त्यागी की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर विविध आयोजन करने का निर्णय शनिवार की रात लिया गया था। इसमें काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर रविवार को जिले एवं महानगर की ओर से अनेकों कार्यक्रम सम्पन्न होंगे तथा स्वयंसेवी संगठनों द्वारा भी मोदी जी का जन्म दिवस मनाया जाएगा। इसमें उनकी दीर्घायु के लिए 73 मंदिरों में भजन कीर्तन का भी आयोजन होगा।
स्वच्छता अभियान और महापुरुषों को माल्यार्पण
लोकसभा प्रभारी एमएलसी अश्वनी त्यागी ने बताया कि सबसे पहले सुबह साढ़े 7 बजे के बाद स्वच्छता अभियान व महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण के कार्यक्रम के क्रम में राजर्षि मंडल में राजर्षि जी, अंबेडकर जी तथा स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा, सारनाथ मंडल में मुंशी प्रेमचंद जी तथा श्री साहब देव जी की मूर्ति, बागेश्वरी एवं धूपचंडी मंडल द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल जी की मूर्ति, कैंट मंडल द्वारा लोकमान्य तिलक जी की मूर्ति, महामना एवं रविदास मंडल द्वारा महामना जी की मूर्ति, रामनगर मंडल द्वारा शास्त्री जी की मूर्ति, दीनदयाल और मध्यमेश्वर मंडल द्वारा चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति तथा काशी विश्वनाथ मंडल द्वारा महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण का कार्यक्रम आयोजित होगा। इस दौरान इन इलाकों में स्वच्छता और सफाई अभियान भी चलाया जाएगा।
यहां होगा फल वितरण
इसके अलावा काशी के 7 अस्पतालों पंडित दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल, श्री शिव प्रसाद गुप्त हॉस्पिटल, कोनिया अस्पताल (टीबी पेशेंट), काशी हिंदू विश्वविद्यालय ट्रामा सेंटर, श्री रामकृष्ण मिशन अस्पताल, जमुना सेवा सदन अस्पताल शिवपुर तथा रामनगर अस्पताल में फल वितरण का कार्यक्रम तय किया गया है ।
73 मंदिरों में एक साथ होगा भजन
एमएलसी अश्वनी त्यागी ने आगे बताया कि इसके अलावा शाम 5 बजे से 6 बजे तक काशी के 73 देवालयों में प्रधानमंत्री की दीर्घायु के लिए भजन-कीर्तन होगा। इसमें मंदिरों में सुंदरकांड, पूजन अर्चन व आरती के कार्यक्रम के क्रम में मुख्य रूप से महावीर मंदिर अर्दली बाजार, अष्टभुजी मंदिर शिवपुर, दुर्गा माता मंदिर नटनिया दाई, राम मंदिर तरना, चौरा माता मंदिर तेलिया बाग, दुर्गा माता मंदिर लहरतारा, राम जानकी मंदिर सिगरा और रामकटोरा, सारंगनाथ मंदिर सारनाथ, गणेश मंदिर गणपति नगर, लक्ष्मी मंदिर पहड़िया, काली माता मंदिर पांडेयपुर, शैलपुत्री मंदिर जाललीपुरा, चौरा माता मंदिर अलईपुरा, हनुमान मंदिर पंचकोशी, धूपचंडी मंदिर धूपचंडी, बेचूबीर महादेव मंदिर शिवपुरवा, जगन्नाथ मंदिर लल्लापुरा, मनोकामना मंदिर माधोपुर, विष्णु मंदिर अस्सी, हनुमान मंदिर अस्सी, जगन्नाथ मंदिर अस्सी, केदारेश्वर मंदिर सोनारपुर, अंगिया जोगिया सुंदरपुर, हनुमान मंदिर सुंदरपुर, काल भैरव मंदिर सहित 73 मंदिरों में कार्यक्रम आयोजन होंगे।
Published on:
17 Sept 2023 07:32 am
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
