25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाराणसी में नाव हादसा, सेल्फी लेने के चक्कर में नाव पलटी, 11 में से नौ लोग बचाए गए, 2 अब भी लापता

वाराणसी के भदैनी घाट के सामने गंगा में हुआ हादसा देर रात दिक्कत पेश आने से रोकना पड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन सोमवार को फिर शुरू हुई दो लापता लोगों की तलाश

2 min read
Google source verification
boat_capsized.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

वाराणसी. यूपी के वाराणसी में गंगा की लहरों पर सेल्फी कई लोगों की जान पर बन आयी। सेल्फी लेने के चक्कर में वाराणसी के भदैनी घाट के सामने एक नाव गंगा में पलट गई। उसमें सवार 11 लोगों में से 9 को लोगों को किसी तरह बचा लिया, लेकिन दो अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश गंगा की तलहटी में की जा रही है। एनडीआरएफ, पीएसी और जलपुलिस बचाव कार्य में जुटी रहीं। नाव में सवार पांच छात्रों के ग्रूप में से दो छात्र विशाल सिंह और अभिषेक मौर्य अब भी लापता हैं। हादसे के तत्काल बाद ही पुलिस और प्रशासन सक्रिय हो गया था। बिना समय गंवाए एनडीआरएफ की मदद ली गई और किसी तरह नौ लोगों को बचा लिया गया। देर रात जिलाधिकारी कौशालराज शर्मा भी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू टीम से बातचीत की। ज्यादा रात हो जाने से दिक्कत होनेे के चलते रेस्क्यू रोक दिया गया, जो सोमवार की सुबह फिर शुरू हुआ, लेकिन अब तक छात्रों को खोजा नहीं जा सका था।


यूपी काॅलेज में एक साथ पढ़े वाराणसी के भोजूबीर के विशाल सोनकर, शिवपुर के विशाल सिंह, अभिषेक मौर्य और सुंदरपुर क दो छात्राएं पढ़ाई पूरी करने के बाद लंबे समय बाद मिले तो रविवार को तफरीह करने गंगा पार निकल गए। वापसी में वह जिस नाव से आ रहे थे उसपर उनके अलावा कुछ और लोग भी सवार थे। नाव बीच धारा में पहुंची तो कुछ लोग सेल्फी लेने लगे जिससे नाव डगमगाकर पलट गई।


नाव को डूबता देख तत्काल तट पर मौजूद नाविकों ने भी छलांग लगा दी और डूब रहे लोगों को बचाने में जुट गए। सूचा मिलते ही जल पुलिस, एनडीआरएफ और पीएसी भी मौके पर पहुंच गई और किसी तरह से नौ लोगों को बचाकर बाहर निकाला जा सका। हालांकि राहत और बचाव कार्य में दो लोग अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है। एसएसपी ने बताया कि नाव में पांच, चार और दो लोगों के तीन ग्रूप सवार थे।


उधर सोमवार की सुबह भी दो छात्रों विशाल सिंह और अभिषेक मौर्य को तलाश करने के लिये रेस्क्यू ऑपरेशन फिर शुरू हुआ। एनडीआरएफ और जल पुलिस और गोताखोर लगातार गंगा की तलहटी में दोनों की तलाश में जुटे हुए हैं।