10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़े पर्दे पर आज रिलीज हुई मुक्काबाज, लीड रोल में नजर आ रहे बनारस के विनीत, देखें तस्वीरें

बड़े पर्दे पर आज रिलीज हुई मुक्केबाज, लीड रोल में नजर आ रहे बनारस के विनीत, देखें तस्वीरें

2 min read
Google source verification
Mukkabaaz

गैंग ऑफ वासेपुर के बाद अनुराग कश्यप के मुक्केबाज में नजर आ रहे हैं बनारस के विनीत सिंह। यह आज 12 जनवरी को सभी सिनेमा घरों में दिखाया जाएगा। इसमें विनीत सिंह लीड रोल में नजर आ रहे हैं।

Mukkabaaz

इस फिल्म की स्टोरी विनीत सिंह और उनकी बहन ने मिलकर तैयार की है। फिल्म मुक्काबाज में खिलाड़ी के संघर्ष और उसके प्यार की कहानी को दिखाया गया है। विनीत सिंह मूलत: बॉस्केटबॉल के खिलाड़ी हैं।

Mukkabaaz

विनीत सिंह ने मुक्काबाज में लीड रोल करने के लिए बॉक्सिंग की प्रोफेशनल ट्रेनिंग ली और इस दौरान कई बार घायल भी हुए। विनीत सिंह बॉलीवुड में अपना करियर बनाने के लिए बहुत संघर्ष किए। इसके लिए वे रोटियां तक गिनकर खाए हैं।

Mukkabaaz

विनीत के पास पैसे नहीं थे और ट्रेनिंग के लिए उसी दिन बॉक्सिंग हब पटियाला जाने की ठान ली थी। बाद में विनीत ने फर्नीचर से लेकर टीवी तक सारा सामान बेचकर पटियाला पहुंच गया।

Mukkabaaz

वहां इंटरनेशनल खिलाड़ियों के बीच ट्रेनिंग लेनी शुरू की।इस दौरान 25 बार से ज्यादा मुहं फूटा, आंखों के ऊपर चोटें आईं। लेकिन यह इतने दमदार हो गए कि अब विनीत एक मुक्के में तोड़ देते हैं चार ईंटें।