
अकासा एयरलाईंस की फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली।
Akasa Airlines: मुंबई से वाराणसी के लिए उड़ी आकासा एयर की फ्लाइट संख्या QP-1498 में बम की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया। यह धमकी एक ट्वीट के माध्यम से दी गयी थी। इस सूचना के वायरल होते ही हड़कंप मच गया। वहीं वाराणसी एयर ट्रैफिक की सीमा में पहुंच चुके जहाज को वाराणसी एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने इमरजेंसी मोड में सकुशल वाराणसी में लैंड करवाया और सूझबूझ का परिचय देते हुए फ्लाइट कैप्टन ने विमान की सफल लैंडिंग की।
इसके बाद यात्रियों को सेफ बाहर निकालकर विमान की जांच की गई। लेकिन विमान में कुछ भी नहीं मिला, जिसके बाद करीब तीन घंटे बाद वाराणसी- मुंबई फ्लाइट रवाना हुई।
सोशल मीडिया पर मिली धमकी
मुंबई से वाराणसी के लिए चली अकासा एयर की फ्लाइट QP-1498 अभी आसमान में मंडराना शुरू ही किया था। इसी बीच विमान में बम होने की धमकी सोशल मीडिया पर दी गयी, जिसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल वाराणसी एयरपोर्ट ने तुरंत फ्लाइट के कैप्टन से संपर्क साधा और सभी इमरजेंसी केशन्स का इस्तेमाल करते हुए फ्लाइट की सफल लैंडिग कराई गई। आकासा एयर ने इस बारे में अपने ट्रस्टेड एक्स ( पहले ट्विटर) अकाउंट पर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यात्रियों को सेफ बाहर निकला गया है और विमान की अच्छे से चेकिंग के बाद करीब 3 घंटे की देरी से विमान को वापस मुंबई रवाना किया गया है।
मुंबई जाने वाले यात्री हुए हलकान, सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा
बम के थ्रेट के बाद विमान की वाराणसी में सघन जांच की गयी उसके बाद उसे वापस मुंबई रवाना किया गया। इससे कई लोगों की मुंबई से अन्यत्र जाने की फ्लाइट मिस हो गई क्योंकि विमान यहां तीन घंटे तक रोका गया था। इस बात से नाराज यात्रियों ने ट्विटर पर अपना गुस्सा निकाला है। एक यात्री ने अपने ट्विटर अकाउंट @Nathesavar1 से लिखा है कि Aj sabse gatiya service uplabadh karayi gyi aj k bad sabhi yatriyo se nivedan ki kbhi akasa air me apni flight ✈️ na book kare aj hamari goa ki flight miss ho gyi varanasi to mumbai Golightly 3 gante delay hone ki vajah se' इसपर आकासा ने रिप्लाई करते हुए टिकट रिफंड की बात कही है।
Updated on:
29 Sept 2023 08:43 pm
Published on:
29 Sept 2023 08:38 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
