13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीएचयू अस्पताल में बवाल: बाउंसरों ने मरीजों को पीटा, वीडियो बना रहे मीडिया कर्मी से भी की मारपीट

Varanasi News: बीएचयू के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में तैनात बाउंसर ने गुरुवार को एक पत्रकार को जमकर पीटा। फिलहाल पत्रकार को प्रॉक्टर कार्यालय में बैठाया गया है।  

less than 1 minute read
Google source verification
Bouncer posted at BHU hospital beats up journalist know why

Varanasi News: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में तैनात बाउंसरों की गुंडागर्दी गुरुवार को खुलकर सामने आ गई। गुरुवार को मरीज और तीमारदारों से मारपीट और धक्का-मुक्की कर रहे बाउंसर की वीडियो बना रहे एक स्थानीय पत्रकार को बाउंसरों ने जमकर पीटा और पभाग गए। फिलहाल प्रॉक्टर कार्यालय पहुंचे पत्रकार ने आपबीती बताई। इसके बाद सीसीटिवु फुटेज चेक कर पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

पीड़ित पत्रकार ने बताई वजह
पीड़ित पत्रकार ओमकारनाथ ने बताया कि बुधवार रात अस्पताल में हुई मरीजों और तीमारदारों में मारपीट हुई थी। इसके विरोध में रेज़िडेंट डॉक्टर हड़ताल पर थे। इस खबर की कवरेज करने अपने संस्थान से वो भी पहुंचे थे। बीएचयू मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में लगे हुए बाउंसर यहां यूरोलॉजी की ओपीडी में मरीज जौनपुर के शिवकुमार के साथ आये परिजनों से मारपीट कर रहे थे। बनाई तो विक्स सिंह निवासी ग्राम सोनबरसा,थाना चुनार, मिर्जापुर और राहुल उपाध्याय निवासी ग्राम बगहा थाना चुनार मिर्जापुर और सहित 5 से 7 अज्ञात हमें घसीट कर एक चेंबर में ले जाने लगे।

बार-बार दे रहे थे जान से मरने की धमकी
ओमकारनाथ ने बताया कि वो सभी मुझे एक कमरे में ले गए और वहां खूब मारापीटा हम और हामरी सोने की अंगूठी और चेन चीन लिए साथ ही मुझे बुरी तरह से मारापीटा। वहां जान बचाकर भागा और प्रॉक्टर कार्यालय पहुंचा जहां लंका एसओ अश्वनी पण्डे भी बैठे तो। दोनों लोगों को घटना से अवगत करवाकर उचित कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने लिखित तहरीर ले ली है और मामले की जांच में जुटी है।


बड़ी खबरें

View All

वाराणसी

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग