
Rao Praveen Singh and Priyanka Singh
वाराणसी. भाई-बहन ने मिल कर सफलता की नयी गाथा लिख दी है। दोनों ने एक साथ ही यूपीएससी की परीक्षा पास करके परिवार व काशी का नाम रोशन किया है। बनारस के शिवपुर इलाके के टकटकपुर स्थित इंसनगर कॉलोनी के निवासी प्रभु नारायण सिंह के बेटे राव प्रवीण सिंह व बेटी प्रियंका सिंह की मेहनत रंग लायी है और दोनों का यूपीएससी में चयन हो गया है। प्रभु नारायण सिंह व उनकी पत्नी कृष्णा सिंह के खुशी का ठिकाना नहीं है एक साथ दो बच्चों ने अपनी मेहतन के बल पर इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है।
यह भी पढ़े:-कुशीनगर हादसे के बाद पहुंचे सीएम योगी के सामने लोगों ने की नारेबाजी, गाड़ी के बोनट पर चढ़ कर बोले मुख्यमंत्री बंद करें नौटंकी
यूपीएसी में मिली रैंक की बात की जाये तो भाई ने बहन को हरा दिया है। राव प्रवीण सिंह 152व प्रियंका की 309 वीं रैंक आयी है। लोगों को भाई व बहन की सफलता की जानकारी हुई तो बधाई देने वालों को तांता लग गया है। राव प्रवीण सिंह ने पहले इंजीनियरिंग की थी और उसके बाद यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी में जुट गये थे। दूसरे ही प्रयास में राव प्रवीण सिंह ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर अपने सपने को साकार कर दिया है। अपनी बहन को आदर्श मानने वाले राव प्रवीण सिंह ने इंजीनियरिंग करने के बाद नौकरी नहीं की थी और सिविल सर्विसेज की तैयारी में लग गये थे। उनका कहना है कि अब जाकर मेरा सपना पूरा हुआ है। मेरा आईपीएस बनना तय हो गया है परिवार वालों की साधना व मेहनत के बल पर ही यह मुकाम हासिल हुआ है।
यह भी पढ़े:-बीजेपी के बाहुबली नेता उदयभान करवरिया को मिली 10 दिन की पैरोल
पहले बनी डाक्टर फिर पास की यूपीएससी की परीक्षा
डा.प्रियंका सिंह बचपन से ही बहुत मेधावी छात्रा थी। संत अतुलानंद स्कूल में वर्ष 2005 में प्रियंका सिंह ने जिले में टॉप किया था इसके बाद 2012 में मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया था इसके बाद एमडी करने के बाद चिकित्सकीय क्षेत्र में सक्रिय हो गयी थी लेकिन यहां पर डा.प्रियंका सिंह का मन नहीं लगा और सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुट गयी थी। डा. प्रियंका की सफलता की कहानी इतनी नहीं है। डा.प्रियंका इस समय आईआरएस की ट्रेनिंग कर रही है और इस बार उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में 309 वीं रैंक लगायी है। भाई व बहन ने दिल्ली में रह कर ही सिविल सर्विसेज की तैयारी की थी।
रुपसी व अनुकृति शर्मा ने भी पायी सफलता
बीएचयू के प्रो. वीके मिश्र की बहू अनुकृति शर्मा व मढ़ौली निवासी रुपसी सिंह ने भी यूपीएससी की परीक्षा पास की है। हरिश्चन्द्र पीजी कालेज के वाणिज्य विभाग के प्रो. अनिल प्रताप सिंह की बेटी रुपसी इस समय इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ मेक्ेनिकल इंजीनियरिंग (आईआरएसएमई) में प्रोबेशनर है। रुपसी को पहले प्रयास में सफलता नहीं मिली थी जबकि दूसरे प्रयास में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में 325वीं रैंक लाकर अपने सपने को पूरा किया है। अनुकृति शर्मा की 355 वीं रैंक आयी है। अनुकृति को चौथे प्रयास में यह सफलता मिली है। अनुकृति ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च में पढ़ाई के बाद पति अंकित के साथ पीएचडी करने अमेरिका चली गयी थी। अनुकृति ने यूपीएसी की परीक्षा पास करने का सपना देखा था और पीएचडी बीच में ही छोड़ कर दिल्ली रहते हुए बिना कोचिंग के ही अनुकृति ने यूपीएसी की तैयारी की थी और चौथी बार में सफलता मिल गयी।
यह भी पढ़े:-तस्वीरों में देखें किस तरह पुलिस के समर कैंप में बच्चों को मिल रही ट्रेनिंग
Published on:
28 Apr 2018 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allवाराणसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
