वाराणसी. बड़ागांव थाना क्षेत्र में लव-सेक्स और धोखा का मामला सामने आया है। पहले भाभी की बहन की अपने प्रेम के झूठे जाल में फंसाया फिर बहलाकर उसके साथ शरीरिक संबंध बनाए। वासना का भूत इस कदर सवार हो गया कि उसने शारीरिक संबंध बनाने के दौरान चुपके से उसका वीडियो बना लिया। वीडियो बनाने के बाद उसे वायरल करने की धमकी देकर मनमानी करने लगा। बड़ी बहन के देवर के हाथों प्यार में धोखा खाई किशोरी सब सहती रही लेकिन एक दिन उसकी मां को इसकी भनक लग गई। सच्चाई सामने आने पर बेटी के साथ डटकर खड़ी हुई और धमकी की परवाह न करते हुए अपनी ब्याहता बेटी के देवर के खिलाफ दुराचार, धमकी, आइटी एक्ट, पाक्सो समेत अन्य धाराओं में मुकदमा कायम किया है। आरोपी की तलाश में पुलिस ने उसके घर दबिश दी लेकिन वह नहीं मिला।