22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बनारस में ढाई करोड़ की शराब पर चला बुलडोजर

वाराणसी में कोर्ट के आदेश पर चार हजार पेटी शराब को नष्ट किया गया। ये शराब बीते तीन साल के दौरान शराब तस्करों की गई 37 कार्रवाइयों के दौरान जब्त की गई थी।

2 min read
Google source verification
liquor

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

वाराणसी. पुलिस ने वाराणसी में ढाई करोड़ रुपये से अधिक की शराब जमीन पर बिछवाकर उसपर बुलडोजर चलवा दिया। इसमें महंगी अंग्रेजी वाइन से लेकर सस्ती देशी शराब सब शामिल थी। पुलिस के अनुसार चार हजार पेटी शराब नष्ट की गई, जिनकी कीमत पुलिस के अनुसार दो करोड़ 65 लाख रुपये थी। अवैध शराब, तस्करी और शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तीन साल में शराब का ये जखीरा बरामद किया था। इसे बाकायदा कोर्ट के आदेश पर नष्ट कराया गया।


नष्ट की गई 4000 पेटी शराब 2018 से लेकर अब तक शराब माफिया, तस्करों और अवैध शराब कारोबारियों पर की गई कार्रवाई के 37 मुकदमों में जब्त की गई थी। कहा जा रहा है कि वाराणसी में पहले ऐसी कार्रवाई नहीं हुई। अवैध तस्करी में बरामद 4000 पेटी शराब रामनगर थाने में ही रखी हुई थी। धीरे-धीरे यह बड़े जखीरे में बदल गयी तो कोर्ट के आदेश पर एक कमेटी बनाकर शराब की बोतलों को नष्ट कराया गया।


शराब की बोतलें रामनगर थाने के नजदीक दुर्गा मंदिर के पास मैदान में जमीन में बिछवा दी गईं और उसपर बुलडोजर दौड़ा दिया गया। देखते ही देखते ढाई करोड़ रुपये की अंग्रेजी और देसी शराब मिट्टी में मिल गई। इसके बाद गड्ढा खोदकर पूरा मलबा उसमें दबा दिया गया। दरअसल कार्रवाई के दौरान बरामद किये या पकड़े गए सामान का निस्तारण नियमानुसार होता है। इसके चलते कई बार लंबे समय तक बरामद किये हुए सामान थाने में पड़े रह जाते हैं। शराब की बोतलें भी तीन साल से पड़ी थीं। अपर पुलिस उपायुक्त (क्राइम) दिनेश कुमार पुरी के अनुसार 2018 से लेकर अब तक 37 मुकदमों में 4000 पेटी अंग्रेजी के साथ ही देशी शराब को कोर्ट के आदेश पर कमेेटी बनाकर नष्ट किया गया।


बताते चलें कि शराब के तस्करों पर नकेल कसने के लिये पिछले कुछ सालों से यूपी पुलिस खास अभियान छेड़कर उनसे सख्ती से पेश आ रही है और उनके खिलाफ कार्रवाई भी हो रही है। इधर बिहार में शराब बंदी के बाद तस्करी कर शराब बिहार ले जाने के मामले भी बढ़ गए तो पुलिस ने भी अपनी कार्रवाई बढ़ा दी। फिर चुनाव के समय भी अवैध शराब पर जमकर कार्रवाईयां की गईं। शराब माफिया और तस्करों के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाइयां लगातार जारी हैं।