22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोरी की 100 से अधिक घटनाओं को दिया था अंजाम, 21 बार गया जेल, 14 साल बंद रहने के बाद भी नहीं बदली आदत

कैंट पुलिस ने शातिर चोर व हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार, अकेले ही लौहे की रॉड लेकर घटना को देता था अंजाम

2 min read
Google source verification
Cantt Police and Thief

Cantt Police and Thief

वाराणसी. कैंट पुलिस ने ऑफिसर कॉलोनी में 13 दिसम्बर को एसपीओ के यहां पर हुई चेारी का खुलासा कर लिया है। कैंट पुलिस ने ऐसे हिस्ट्रीशीटर व चोर को पकड़ा है जो 21 बार जेल जाकर 14 साल तक बंद था इसके बाद भी जेल से बाहर आने के बाद चोरी की घटना को अंजाम देता था। इतनी चोरी कर चुका है कि उसे खुद याद नहीं है। पुलिस पूछताछ मे बताया कि 100 से अधिक चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है।
यह भी पढ़े:-पांच राज्यों में मिली चुनाव हार ने बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दिया झटका, पार्टी के बड़े कार्यकम में खाली रह गयी कुर्सियां

एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि एसपीओ के यहां पर चोरी के बाद मिली सीसीटीवी फुटेज से चोर की पहचान की गयी थी और कैंट पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चोर को पकडऩे के साथ चोरी किया हुआ सामान भी बरामद कर लिया है। एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि पकड़ा गय चोर श्रीराम उर्फ पुत्तल गौड़ है जो कैंट थाना क्षेत्र के सिकरौल पोखरा निवासी है। कैंट थाने के हिस्ट्रीशीटर व शातिर चोर श्रीराम उर्फ पुत्तल गौड़ ने स्वीकार किया है कि उसने ही एसपीओ के यहां पर चोरी की थी। हाथ में रॉड लेकर अकेले ही चोरी की घटना को अंजाम देता था। चोरी करने के बाद रुपये व जेवरात लेकर दूर निकल जाता है और उन्हें बेच कर अपने नशे की आदत को पूरी करता था। श्रीराम उर्फ पुत्तल गौड़ ने बताया कि वह गंाजा, दारू व हेरोइन का आदी है। पुराने कपड़े पहन कर मकानों की रेकी करता था और मौका पाकर चोरी कर फरार हो जाता था। शातिर चोर को पकडऩे वाले कैंट थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह, एसआई रामनरेश यादव, रामानंद यादव आदि पुलिसकर्मी को एसपी सिटी ने पुरस्कार देने का भी ऐलान किया है।
यह भी पढ़े:-प्रयागराज कुंभ होगा अब तक का सबसे भव्य, तीन राज्यों में मिली हार वहां के सरकार के खिलाफ जनादेश

25 वर्षों से कर रहा है चोरी, 80 से अधिक मुकदमे दर्ज
एसपी सिटी दिनेश सिंह ने बताया कि श्रीराम उर्फ पुत्तल गौड़ लगभग 25 वर्षो से चोरी कर रहा है। परिवार से उसका नाता नहीं है। विभिन्न थानों में उसके उपर 80 से अधिक मुकदमे दर्ज है। 21 बार जेल जा चुका है और लगभग 14 साल तक जेल में बंद रहने के बाद भी उसकी आदत नहीं सुधरी है। जेल से आते ही चोरी की घटना को अंजाम देने में जुट जाता है। एसपी सिटी के अनुसार पुलिस के लिए शातिर चोर बड़ा सिरदर्द था।
यह भी पढ़े:-घर-घर पहुंचायी गयी पीएम नरेन्द्र मोदी सरकार की उपलब्धियां, कार्यकर्ताओं ने पैदल की 150 किलोमीटर की यात्रा