जब हमने गूगल ट्रेंड के माध्यम से पिछले 24 घंटों की सूची निकाली तो पता चलता कि न सिर्फ मैच के वक्त बल्कि यह खबर लिखे जाने के वक्त तक गूगल पर जाति की खोज की जा रही थी |पीवी सिन्धु के बचपन उनकी ट्रेनिंग के बारे में जानने वालों की तादात के आस पास ही उनकी जाति को जानने की इच्छा रखने वालों की तादात थी । आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और हरियाणा वे तीन राज्य है जो सिंधु की जाति गूगल पर सर्च करने के मामले में सबसे आगे रहे हैं । गौरतलब है कि जिस दिन साक्षी मलिक ने ओलिंपिक में ब्रॉन्ज जीता था, उस दिन भी लोग उनकी जाति के बारे में सर्च कर रहे थे। इस तरह के सर्च सबसे ज्यादा यूपी ,दिल्ली और राजस्थान में किए गए।