23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्यारी बहन सिन्धु ,उत्तर प्रदेश तुम्हारी जाति जानना चाहता है 

-लखनऊ और नोएडा में शुक्रवार  मैच के दौरान भी खोजी जा रही थी पीवी सिन्धु की जाति 

2 min read
Google source verification

image

Awesh Tiwary

Aug 20, 2016

pv sindhu caste

pv sindhu caste

आवेश तिवारी
वाराणसी- शुक्रवार को जब पीवी सिन्धु रियो ओलामिक में महिलाओं के सिंगल बैडमिन्टन मुकाबले में स्वर्ण पदक पाने के लिए मुकाबला कर रही थी उस वक्त देश में सिन्धु की जाति खोजी जा रही थी। सिन्धु की जाति का पता लगाने वालों में उत्तर प्रदेश में नोएडा और लखनऊ सबसे आगे थे जबकि जातिवाद का गढ़ और पिछड़े कहे जाने वाले पूर्वांचल में ऐसी कोई खोज नहीं हो रही थी ।दुखद यह है कि यह खोज सिन्धु के रजत पदक जीतने के बाद भी जारी है। आलम यह है कि सिन्धु के नाम के साथ "जाति " शब्द गूगल के ट्रेंड में शामिल हो गया है। महत्वपूर्ण है कि सिन्धु के माता पिता ने प्रेम विवाह किया था ।देखे गूगल ट्रेंड में यूपी में सिन्धु की जाति खोजे जाने का केवल एक दिन का ट्रेंड

यह देश में खासतौर से उत्तर प्रदेश में जातिवादी सामाजिक मानसिकता का जीता जागता नमूना है कि जिस वक्त पी वी सिन्धु कोर्ट में अपने स्पेनिश प्रतिद्वंदी से मैच खेल रही थी उस वक्त देश के अलग अलग हिस्सों में उसकी जाति खोजी जा रही थी । उत्तर प्रदेश में जहाँ पर जाति बिरादरी के आधार पर सरकारें बनती बिगडती है स्थिति चौकाने वाली थी। आधुनिक कहे जाने वाले नोएडा और लखनऊ में सिन्धु की जाति खोजे जाने का ट्रेंड सबसे ज्यादा रहा । देखें ग्राफ
pv sindhu

जब हमने गूगल ट्रेंड के माध्यम से पिछले 24 घंटों की सूची निकाली तो पता चलता कि न सिर्फ मैच के वक्त बल्कि यह खबर लिखे जाने के वक्त तक गूगल पर जाति की खोज की जा रही थी |पीवी सिन्धु के बचपन उनकी ट्रेनिंग के बारे में जानने वालों की तादात के आस पास ही उनकी जाति को जानने की इच्छा रखने वालों की तादात थी । आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और हरियाणा वे तीन राज्‍य है जो सिंधु की जाति गूगल पर सर्च करने के मामले में सबसे आगे रहे हैं । गौरतलब है कि जिस दिन साक्षी मलिक ने ओलिंपिक में ब्रॉन्‍ज जीता था, उस दिन भी लोग उनकी जाति के बारे में सर्च कर रहे थे। इस तरह के सर्च सबसे ज्‍यादा यूपी ,दिल्ली और राजस्थान में किए गए।

ये भी पढ़ें

image