16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE Results 2019: 12वीं के नतीजे घोषित, वाराणसी में पलक मिश्रा टॉपर

लोकसभा चुनाव के कारण सीबीएसई की परीक्षाएं पहले आयोजित की गई थी और रिकॉर्ड समय मे नतीजे भी घोषित कर दिये गये ।

less than 1 minute read
Google source verification
Varanasi cbse topper

वाराणसी सीबीएसई टॉपर

वाराणसी. सीबीएसई की 12वीं के नतीजे गुरूवार को घोषित किये गये । इस बार 83.4 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं । लोकसभा चुनाव के कारण सीबीएसई की परीक्षाएं पहले आयोजित की गई थी और रिकॉर्ड समय में नतीजे भी घोषित कर दिये गये । यूपी की दो छात्रायें हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने 499 अंक के साथ संयुक्त टॉपर किया है। वाराणसी में द आर्यन इंटरनेशनल स्कूल अखरी की छात्रा पलक मिश्रा ने टॉप किया है, उसे 496 अंक मिले हैं, वहीं दूसरे स्थान पर सनबीम स्कूल वरूणा जेल रोड के प्रियांकुश अधिकारी रहे, जिन्हें 495 अंक मिले। इस बार परीक्षा में देश भर में 12 लाख छात्र शामिल हुए थे ।

पिछले साल की तरह ही इस बार भी लड़कियां अव्वल रही हैं। 88.70 प्रतिशत लड़कियों ने सफलता हासिल की है, वहीं 79.4 प्रतिशत लड़के उत्तीर्ण हुए हैं। ट्रांसजेंडर्स का पासिंग परसेंटेज 88.49 है।

वाराणसी के टॉपर्स के सूची:
पलक मिश्रा- 496 अंक, द आर्यन इंटरनेशनल स्कूल अखरी, वाराणसी
प्रियांकुश अधिकारी- 495, सनबीम स्कूल वरूणा जेल रोड, वाराणसी
राधिका बजाज- 492, सनबीम सनसिटी, बछांव रोड, वाराणसी
जागृति अठवानी- 492, द आर्यन इंटरनेशनल स्कूल अखरी, वाराणसी
सोनिया जौहरी- 492, दिल्ली पब्लिक स्कूल, विशोखर, वाराणसी
रितविज कुमार गौर- 491, द आर्यन इंटरनेशनल स्कूल अखरी, वाराणसी
आयुषी गुप्ता- 490, सनबीम स्कूल वरूणा जेल रोड, वाराणसी
रोहित राज- 490, द आर्यन इंटरनेशनल स्कूल अखरी, वाराणसी
ज्वाला प्रताप सिंह- 489, द आर्यन इंटरनेशनल स्कूल अखरी, वाराणसी
मेघा सिंघानिया- 489 , द आर्यन इंटरनेशनल स्कूल अखरी, वाराणसी
निधि सिंह- 489, द आर्यन इंटरनेशनल स्कूल अखरी, वाराणसी