21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE तैयार करेगा IAS-PCS

बोर्ड ने स्कूलों को जारी किए दिशा निर्देश, नए सत्र से लागू होगी व्यवस्था। जानें क्या है नया कोर्स...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ajay Chaturvedi

Apr 11, 2016

cbse

cbse

वाराणसी. सीबीएसई स्कूल स्तर से ही छात्रों को आईएएस और पीसीएस के लिए तैयार करने में जुट गया है। इसके पीछे सोच है कि हिंदी भाषा-भाषी क्षेत्र के बच्चों को सिविल सेवा परीक्षा में आने वाली कठिनाई को दूर किया जाए। उनकी तर्क क्षमता में वृद्धि हो और वे कड़ी से कड़ी प्रतियोगिता के लिए मानसिक स्तर पर पहले से तैयार हों। बोर्ड ने इस संबंध में स्कूलों को दिशा निर्देश जारी कर दिया है। यह व्यवस्था नए सत्र से शुरू होगी।

जानकारी के मुताबिक सीबीएसई ने स्कूली स्तर पर बच्चों की क्षमता और योग्यता संवर्धन की पहल की है। इसके तहत स्कूली बच्चों को अब नौवीं से 12वीं कक्षा तक के बच्चों को सिविल सेवा के बदले पैटर्न के आधार पर जानकारी दी जाएगी। इसके लिए स्कूलों में सीबीएसई क्रिटिक क्रासवर्ड कांटेस्टट 2016 के जरिये बच्चों की क्षमता वृद्धि की जाएगी।

सीबीएसई के नौवीं से बारहवीं तक के बच्चे इस नई पहल से रूबरू होंगे। सीबीएसई का तर्क है कि क्रासवर्ड कांटेस्टट के जरिए तर्कशक्तिति की क्षमता में वृद्धि, शब्दकोष समृद्धि, प्रश्न पत्र हल करने की योग्यता में वृद्धि, स्मरण शक्ति के विकास, लेखन व दिमाग की क्षमता का विकास हो सकेगा। इस नई विधा के जरिए छात्रों एवं शिक्षकों दोनों को आईएएस के पैटर्न से जोड़ा जाएगा। सिविल सेवा परीक्षा में हिंदी भाषी क्षेत्र एवं हिंदी पट्टी वाले छात्रों की सहभागिता बढ़ाने के लिहाज से ऐसा किया जा रहा है। इस नई पहल से बैंकिंग, एसएससी, रेलवे, सहित प्रतियोगी परीरक्षाओँ में शामिल होने वाले प्रतिभागियों के लिए नया माहौल मिलेगा।