22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE Board Result 2018 : सीबीएसई 12th के नतीजे घोषित, 83 फीसदी से ज्यादा छात्र हुए पास

सीबीएसई 12th के नतीजे घोषित, 83 फीसदी से ज्यादा छात्र हुए पास, छात्राओं ने फिर मरी बाजी

2 min read
Google source verification
cbse

cbse

वाराणसी. सीबीएसई 12वीं कक्षा का बोर्ड रिजल्ट घोषित हो गया है। जिसमें 83.01 फीसदी छात्र पास हैं। वहीं कक्षा 10 की परीक्षा के परिणाम जल्द ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - cbseresults.nic.in या cbse.nic.in पर घोषित होने की संभावना है।
इस साल, लगभग 28 लाख छात्र सीबीएसई कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाओं के लिए उपस्थित होने के लिए पंजीकृत हुए थे। कक्षा 10 परीक्षा के लिए पंजीकृत 16,38,420 से अधिक छात्र जो पूरे भारत में 4,453 केंद्रों और विदेशों में 78 केंद्रों में आयोजित किए गए थे। कक्षा 12 के लिए, 11,86,306 उम्मीदवार पंजीकृत हुए थे और परीक्षा भारत के 4,138 केंद्रों और देश के बाहर 71 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। सीबीएसई कक्षा 12 परिणाम 2018 cbse.examresults.net, cbseresults.nic.in और results.gov.in पर उपलब्ध होगा। कक्षा 12 की परीक्षा 2018 , 5 मार्च से 13 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। इस बार आंकड़ों से पता चला कि अधिक लड़कों ने परीक्षा के दौरान अपने तनाव से संबंधित प्रश्नों के साथ सीबीएसई परामर्श हेल्पलाइन को बुलाया था।

बता दें कि सीबीएसई की लिखित परीक्षा पांच मार्च से शुरू हुई थी जो 13 अप्रैल तक चली थी। हालांकि इंटर अर्थशास्त्र के पेपर लीक के चलते उसकी परीक्षा टाली गई थी जो 26 अप्रैल को समाप्त हुई। इस बार नौ साल बाद दसवीं के छात्र-छात्राओँ ने बोर्ड एग्जाम दिया था। कोआर्डिनेटर वीके मिश्र के अनुसार इस बार जिले में कक्षा 10 में 18,311 संस्थागत व 24 व्यक्तिगत विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं। वहीं 12वीं में 13,698 संस्थागत व 2322 व्यक्तिगत विद्यार्थी हैं। इस तरह 10वीं में कुल 18,335 व 12वीं में 16,020 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हुए।

यहां देख सकते हैं रिजल्ट

www.result.nic.in

www.cbseresult.nic.in

www.cbse.nic.in

बनारस में इन केंद्रों पर हुई परीक्षा

1-सेंट्रल हिंदू ब्वायज स्कूल, कमच्छा
2-सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल, कमच्छा
3-केंद्रीय विद्यालय-1 बीएचयू
4-केंद्रीय विद्यालय 39 जीटीसी कैंट
5-केंद्रीय विद्यालय डीएलडब्ल्यू
6-संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल
7-सनबीम इंग्लिश स्कूल लंका
8-लिटिल फ्लावर हाउस, ककरमत्ता
9- तुलसी विद्या निकेतन, नगवां लंका
10 ग्लेनहिल स्कूल, मंडुवाडीह
11- हरमन जेमिनर स्कूल, चौबेपुर
12- गुरुनानक इंग्लिश स्कूल, शिवपुर
13-उदय प्रताप पब्लिक स्कूल
14- डॉ अमृत लाल इशरत मेमोरियल सनबीम (डालिम्स स्कूल), रोहनिया
15- इंटरनेशनल हिंदू स्कूल, नगवां लंका
16-सनबीम स्कूल लहरतारा
17-एसएस पब्लिक स्कूल, बाबतपुर
18 सनबीम एकेडमी, सामनेगाट
19- सनबीम स्कूल वरुणा
20-दयावती मोदी एकेडमी, रामनगर
21- दिल्ली पब्लिक स्कूल, बिसोखर
22- हैप्पी होम इंग्लिश स्कूल, खजुरी
23- स्वामी हरसेवा नंद पब्लिक स्कूल, गढ़वाघाट
24- जीवनदीप पब्लिक स्कूल, लमही
25- द आर्यन इंटरनेशनल स्कूल, अखरी
26-ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल, बड़ा लालपुर
27- दिल्ली पब्लिक स्कूल काशी, काजी सराय
28- बीएनएस इंग्लिश स्कूल, नरिया
29- एशियन पब्लिक स्कूल, अहरौली, आयर