script

हैदराबाद एनकाउंटर के बाद मना जश्र, पटाखे छोड़ कर व मिठाई खिला कर मनायी गयी खुशियां

locationवाराणसीPublished: Dec 06, 2019 05:26:29 pm

Submitted by:

Devesh Singh

सभी ने कहा कि महिला चिकित्सक के गैंगरेप व मर्डर के आरोपियों को मिली सही सजा, अपराधियों में जायेगा सही संदेश

Celebration

Celebration

वाराणसी. हैदराबाद महिला चिकित्सक के साथ गैंगरेप व मर्डर केस के आरोपियों को हैदराबाद पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। इसकी जानकारी मिलने के साथ ही बनारस में जमकर जश्र मना। अधिवक्ता से लेकर आम लोगों ने पटाखे जलाये और मिठाई बांटी। सभी ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों को सही सजा दी है। ऐसे जघन्य अपराध करने वालों को इसी तरह सजा मिलनी चाहिए।
यह भी पढ़े:-ओवर ड्यूटी से नाराज लोको चालक ने जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को बीच रास्ते में ही छोड़ा
जिला मुख्यालय पर लोगों ने पटाखे जलाये और एक-दूसरे को मिठाई खिलायी।
रीता अग्रवाल ने कहा कि चारों आरोपियों को मारा गया है जिसकी खुशी मनायी जा रही है, यह देश के लिए बहुत जरूरी है इससे संदेश गया है कि ऐसे गुनाह करने वाले अब बच नहीं पायेंगे। उन्नाव के आरोपियों को भी ऐसी सजा मिलनी चाहिए। उन्हें भी जिंदा जलाना चाहिए। एक अन्य वक्ता ने कहा कि देश में हैदरबाद की घटना को लेकर आक्रेाश था। जिस दरंदगी के साथ जलाया था। इसके बाद पकड़े जाने पर पुलिस का असलहा लेकर भाग रहे थे। पुलिस ने एनकाउंटर में चारों अपराधियों को मार गिराया। इसको लेकर देश में जश्र का माहौल है। देश में ऐसे आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देनी चाहिए। ऐसे मुकदमों को लेकर न्यायपालिका अलग से कमेटी बनाये और एक माह में सजा सुना कर उन्हें फांसी पर लटकाया जाये। अन्य वक्तओं ने कहा कि जिस तरह से गैंगरेप व हत्या की वारदात बढ़ रही थी उससे महिलाएं खुद को असुरक्षित समझने लगी थी यदि आरोपियों को इस तरह से सजा मिलेगी तो महिलाओं का हौसला बढ़ेगा। वक्तताओं ने कहा कि वह इस एनकाउंटर से बहुत खुश है।
यह भी पढ़े:-दालमंडी में पांच मंजिला इमारत में आग लगने से हड़कंप, फायर ब्रिगेड ने काबू पाया

ट्रेंडिंग वीडियो