21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chaitra Navratri: नवरात्रि शुरू, इस शुभ मुहूर्त में करे घट स्थापना खुल जाएगी किस्मत

इन नौ दिनों मेें करें इन नौ दुर्गा की पूजा

less than 1 minute read
Google source verification
Durga Ji

Durga Ji

वाराणसी. नवरात्रि का हिंदू धर्म का महत्वपूर्ण दिन माना जाता है। यह नौ दिन का होता है। ये नौ दिन मां दुर्गा के नौ रूपों को समर्पित होता है। आपको बता दें कि चैत्र नवरात्रि की शुरूआत आज 6 अप्रैल 2019 से हो गई है। इस शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना करें।


इस शुभ मुहूर्त में करें कलश स्थापना
कहा जाता है कि कोई भी कार्य अगर मुहूर्त के हिसाब से किया जाय तो उसका परिणाम भी फलदायी होता है। नवरात्र के पहले दिन ही कलश स्थापना का विधान है। तो कलश स्थापना भी लोग शुभ करते हैं। इस बार चैत्र नवरात्रि 2019 के कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त है सुबह 6.09 बजे से लेकर 10.19 बजे तक।


नवमी पर कुंवारी बाल कन्याओं को कराए भोजन
नवरात्रि के नवे दिन छोटी बाल कन्याओं को घर में बुलाकर खिलाना अति शुभ माना गया है। इस दिन कन्याओं का पांव पूजते हैं और उन्हें भोजन कराते हुए कुछ उपहार भी देते हैं। इससे मां दुर्गा बेहद प्रसन्न होती है और सारी मनोकामना पूरी करती हैं।


जानिए नौ दुर्गा खिलाने के लिए क्या होता है खास
माता को हलवा बहुत पसन्द है। इसलिए कन्याओं को 12 व्यंजन के साथ हलवा का भी भोग लगाना चाहिए। वही हलवा पूरी खाकर नवरात्रि का उद्यापन किया जाता है।

इन देवियों की नौ दिन करें पूजा









































पहले दिनशैलपुत्री माता
दूसरे दिनब्रह्मचारिणी माता
तीसरे दिनचंद्रघंटा माता
चौथे दिनकूष्मांडा माता
पांचवे दिनस्कंदमाता
छठे दिनकात्यायिनी माता
सातवे दिनकालरात्रि माता
आठवे दिनमहागौरी माता
नवे दिनसिद्धिदात्री माता